दो भारतीय छात्रों की स्कॉटलैंड में झरने में डूबकर मौत

लंदन, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारत के दो छात्रों की स्कॉटलैंड के एक झरने में डूबने से उनकी मौत हो गई. ये student ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे.

स्कॉटलैंड Police ने अभी तक दोनों छात्रों का नाम नहीं बताया है. हालांकि, यह जानकारी सामने आई है कि दोनों Andra Pradeshके हैं और इनकी उम्र 20 साल और 26 साल बताई गई है. आज Friday को शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाना है. यह घटना Wednesday रात पर्थशायर में ब्लेयर ऑफ एथोल के पास लिन ऑफ टुमेल में हुई. यहां दोस्तों का एक समूह घूमने के लिए आया था. इस दौरान उनमें से दो लोग पानी में गिर गए. इसके बाद उनके दोस्तों ने आपातकालीन सेवा के लिए अलार्म बजाया, जिसके बाद स्कॉटिश फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए नाव टीम और जहाजों को भेजा. रेसक्यू के लिए आपातकालीन सेवा दल ने इलाके में खोज के बाद दो लोगों के शव पानी से बरामद किए. पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है. हालांकि घटनास्थल या आसपास कोई भी संदिग्ध परिस्थिति नहीं दिखी. लंदन में भारतीय उच्चायोग ने कहा कि Andra Pradeshके दो छात्रों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में डूबकर मृत्यु हो गई. एडिनबर्ग में भारत का महावाणिज्य दूतावास उनके परिवारों के संपर्क में है और एक वाणिज्य दूतावास अधिकारी ने एक student के ब्रिटेन स्थित रिश्तेदार से भी मुलाकात की है.डंडी विश्वविद्यालय ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है कि पोस्टमॉर्टम 19 अप्रैल को होने की उम्मीद है और उसके बाद शवों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

  नेपाली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने बलात्कार के आरोप से बरी

(Udaipur Kiran) तिवारी/प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *