हत्या की धमकी देकर कैमरा हड़पने वाला दो शातिर गिरफ्तार,कैमरा बरामद

गिरफ्तार अपराधी

नवादा, 2 मई (हि .स.). शादी के नाम पर कैमरा मंगवाकरMurder की धमकी देकर हड़पने वाला दो शातिर अपराधियों को नवादा जिले के पकरिवरवां Police ने Thursday को गिरफ्तार कर लिया है. नवादा नगर थाने के मंगरबीघा मोहल्ले के एक मकान से कैमरा भी बरामद कर लिया है.

पकरिवरवां के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अकबरपुर थाने के डेरमा गांव के निवासी राहुल कुमार ने बदमाशों से जान बचाकर थाना भागकर पहुंचा. उसने रिपोर्ट लिखवाया कि मेघिपुर गांव के कौशल कुमार तथा विकास कुमार डीएसएलआर कैमरा शादी के नाम पर मंगा लिया है तथा मांगने परMurder की धमकी दे रहा है .दिए गएMurder की धमकी को भी फोन में रिकॉर्ड कर लिया था. सूचक ने बताया कि 17 से 19 अप्रैल तक का एक लाख रुपए से भी अधिक मूल्य का कैमरा मांग कर हड़प लिया था .

  कानपुर में भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की मेल से दी गई धमकी

उन्होंने कहा कि इस तरह से कई लोगों का कैमरा उसने शादी के नाम पर मंगवा कर हड़प लिया .जो भी कैमरा मांगता था,उसे गोली मारने की धमकी देता था . प्राथमिक दर्ज कर Police ने छापेमारी की. जिसमें थाने के मेघिपुर गांव से कैमरा हड़पीनेवाला कौशल कुमार यादव तथा उसका भाई विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया .दोनों के निशानदेही पर नवादा नगर थाने के मंगरबीघा मोहल्ले के एक मकान में छापेमारी कर कैमरा भी बरामद कर लिया गया.

  फर्जी कॉल से सावधान! सैनिकों अथवा परिवार को फोन कर की जा रही पैसे की मांग

थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह शादी के नाम पर कैमरा मंगा करMurder की धमकी देकर कैमरा को हड़पने जैसा अपराध दोनों भाई मिलकर किया करता था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *