दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में खाई में दो युवक गिरे, एक की मौत

एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.
एसडीआरएफ टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य करती.

Dehradun , 04 मई (Udaipur Kiran) . जनपद Dehradun - त्यूंणी से आगे निमगा में दो युवक देर रात्रि खाई में गिर गए. इसमें से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Police के अनुसार रात्रि लगभग 01:30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष, Dehradun की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि त्यूंणी से लगभग 25 किमी आगे दारागाढ़ बैंड के पास निमगा में रोड निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान 02 युवक असंतुलित होकर खाई में गिर गए. इस सूचना पर पोस्ट त्यूंणी से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. उक्त घटना राजस्व क्षेत्र की है.

  हर्षल फाउंडेशन की ओर से दून हस्तशिल्प बाजार 24 और 25 मई को : डॉ. रमा गोयल

इस दौरान स्थानीय लोगों ने खाई में गिरे 21 वर्षीय हिमांशु पुत्र संजू निवासी इंद्रावली कल्याणपुर सहारनपुर, Uttar Pradesh को तो घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल त्यूंणी भेज दिया जबकिं दूसरे युवक का कुछ पता नही चल पाया.

इसके बाद एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और घनघोर अंधेरे के बीच गहरी खाई में उतरकर सर्चिंग की. इस दौरान रेस्क्यू टीम ने दूसरे युवक 27 वर्षीय विकास पुत्र सतपाल निवासी इंद्रावली कल्याणपुर, सहारनपुर-Uttar Pradesh का शव भी ढूंढ निकाला. टीम ने बॉडी बैग के माध्यम से युवक के शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर ग्राम प्रहरी के सुपर्द कर दिया.

  एचसीसी में तैनात श्रमिकों को बिना नोटिस दिये हटाये जाने के विरोध में प्रदर्शन

(Udaipur Kiran) /राजेश/रामानुज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *