चाचा-भतीजे की सरकार ने शिक्षा से खिलवाड़ किया : ए. के. शर्मा

भीड़
सम्बोधित करते एके शर्मा

-भाजपा विकास के मुद्दे पर लड़ रही चुनाव, जो कहती है वो पूरा करती है

प्रयागराज, 04 मई (Udaipur Kiran) . भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही यह सिद्ध हो गया है कि विजय निश्चित हमारी ही होगी. चाचा भतीजे की सपा सरकार ने बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ किया और रोजगार कुछ विशेष लोगों को चिन्हित करके दिया. लेकिन आज शिक्षा स्तर में सुधार हो रहा है. आज हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है, तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडों को पालने और संरक्षण देने का काम किया. आज गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है.

यह बातें इलाहाबाद Lok Sabha के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनपद के मेजा और कोरांव विधानसभा में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कही. बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों में भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए शर्मा ने चुनावों में जीत का बिगुल बजा दिया.

  अमेठी में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

मुख्य अतिथि ए.के. शर्मा ने कहा कि आयुष्मान कार्ड आज गरीबों का सहारा बना है. यह सब विकास केवल भाजपा में ही सम्भव है. प्रदेश में एम्स इंजीनियरिंग कॉलेज को बहुत ज्यादा खोला गया हैं. हमारी सरकार ने गुंडाराज खत्म करने का काम किया है तो वहीं विपक्षी सरकार ने गुंडा पालने का काम किया था. आज किसी को गुंडागर्दी करने से पहले योगी का बुलडोजर याद आ जाता है. अबकी बार 400 पार को संकल्पबद्ध होकर मतदान करें. मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें. मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है. जो कहती है उसे पूरा करती है. हम सभी मोदीजी के परिवार हैं और इस परिवार का कुशल नेतृत्व Prime Minister Narendra Modi कर रहे हैं.

  लखनऊ में व्यापारियों ने मतदान की अपील कर पदयात्रा निकाली

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा साथियों हम सभी को अंधभक्त बनना है. क्योंकि इस भक्ति से देश का विकास बहुत तेजी से हुआ हैं. ऐसी अंध भक्ती सभी को करना चाहिए, जिससे देश का विकास हो. इस दौरान Member of parliament रीता बहुगुणा जोशी एवं जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद प्रजापति भी मौजूद रहे. संचालन मेजा विधानसभा प्रभारी रायचंद दुबे, संयोजक विक्रमादित्य मौर्य, विधानसभा प्रभारी मेज़ा रायचंद दुबे और संसद रीता बहुगुणा जोशी, योगेश शुक्ला, राजमनी कोल, पूर्व विधायक नीलम करवरिया, आनंद कुमार पांडे, जयशंकर पांडे, नरेंद्र देव पांडे, रईस चंद्र शुक्ला, सुशील मिश्रा, प्रेमशंकर शुक्ला मुन्नन शुक्ला, इंद्रदेव शुक्ला, मांडवी शरण द्विवेदी, डॉ अमरेश तिवारी, राजीव तिवारी, विभूति नारायण सिंह, जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

  मेरठ में पूर्व सैनिक की मौत, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *