चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के काफिले पर हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Muzaffarnagar र . जिले के खतौली कस्बा के गांव मढकरीमपुर में Saturday देर शाम चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ संजीव बालियान चुनावी कार्यालय की जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. असामाजिक तत्वों द्वारा किए पथराव में केंद्रीय राज्यमंत्री के काफिले में शामिल कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. इसे लेकर गांव में अफरा तफरी मच गई.

  पांच सौ वर्ष के श्रीराम मंदिर निर्माण के सपने को मोदी ने पूरा किया : साक्षी महाराज

केंद्रीय मंत्री के काफिले पर पथराव की सूचना मिलते ही थाना Police के साथ Police अधीक्षक नगर मौके पर पहुंच गए. Police मामले की जांच करते हुए हमलावरों की तलाश में जुट गई है.

इस प्रकरण में एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि आज गांव मढ़करीमपुर में प्रधान राकेश कुमार के यहां कार्यक्रम था. केंद्रीय राज्यमंत्री का काफिला जब गांव में पहुंचे तो कुछ युवकों की भीड़ ने सड़क किनारे खड़े होकर पहले नारेबाजी की. इसके बाद भीड़ ने उनके काफिले में शामिल खड़ी गाड़ियों पर पथराव कर दिया.

  संदेशखाली में स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो की हकीकत का पता लगाने के लिए एसआईटी जांच की मांग

पथराव में भाजपा नेता संजीव बालियान, पूर्व विधायक सहित गांव में मौजूद कई नेताओं की गाड़ियों के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. गांव में Police ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को लेकर छानबीन की है. अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपितों को चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *