मतदान करने के लिए सुदूर अंचलों में बिरहोर आदिवासियों का अनोखा अभियान

रायगढ़, 6 मई (Udaipur Kiran) .रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के बिरहोर आदिवासियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है. विलुप्त प्राय हो रही बिरहोर आदिवासियों ने इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए भीतघरा गांव में मतदान दल की पूरी टीम का पारम्परिक नाच गाने के साथ तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया.

  वित्तीय वर्ष 2024-25 में मीसा बंदियों को जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि भुगतान हेतु बजट आबंटन

दरअसल रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के भीतघरा गांव से पद्म सम्मान के लिए चयनित जागेश्वर राम ने विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर पहाड़ी कोरवाओं को इस बार शत-प्रतिशत मतदान करने की खातिर प्रेरित किया था.

जागेश्वर राम ने इस जनजाति के लोगों को Lok Sabha चुनाव 2024 के लिए मतदान महापर्व की समझाइश देने के बाद इन ग्रामीणों ने पूरे मतदान दल का भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया था. इसी के तहत ग्रामीणों ने मतदान दल के लिए गांव में रहने के समुचित इंतजाम किए हैं.

  रिश्वत मामले में गिरफ्तार नगर एवं ग्राम निवेश के सहायक संचालक (सर्वे) और सहायक मानचित्रकार निलंबित

मतदान दल के लीडर विजय कुमार भगत का कहना था कि देश में गणतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोगों का यह उत्साह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने ग्रामीणों का शत-प्रतिशत मतदान करने का प्रस्ताव पर सभी को धन्यवाद दिया.

पद्म सम्मान के लिए चयनित जागेश्वर राम का कहना था Lok Sabha चुनाव 2024 के लिए शतप्रतिशत मतदान करने के लिए उन्होंने एक अभियान चलाया है.यदि इसमे सफलता मिलेगी तो बहुत खुशी की बात है.

  बलौदाबाजार : जिला पंचायत सीईओ ने आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

(Udaipur Kiran) /रघुवीर प्रधान/केशव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *