(अपडेट) उप्र के हापुड़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

उप्र के हापुड़ में सड़क हादसे में नैनीताल जा रहे छह लोगों की मौत.
उप्र के हापुड़ में सड़क हादसे में नैनीताल जा रहे छह लोगों की मौत

हापुड़, 14 मई (Udaipur Kiran) . उप्र के हापुड़ जनपद में गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दिल्ली-Lucknow हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पार जा पहुंची और सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई. इस भीषण हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को हर सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक Ghaziabad के लोनी इलाके में न्यू विकास नगर विपिन सोनी अपने छह दोस्तों साथ नैनीताल स्थित नीम Karauli दर्शन करने के लिए Monday की रात अर्टिगा कार से निकले थे. कार से सभी दिल्ली-Lucknow हाईवे पर हापुड़ जिले से गुजर रहे थे तभी गढ़ क्षेत्र अल्लाहबक्शपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार दूसरे ओर जा पहुंची और सामने से आए ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे छह लोगों की मौत हो गई. हादसे देख राहगीरों ने Police को सूचना दी.

  बलिया : पोलिंग पार्टियां रवाना, 26 सौ बूथों पर करीब 25 लाख मतदाता ईवीएम में दबाएंगे बटन

मौके पर गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी विनोद पांडेय Police फोर्स के साथ पहुंचे. कार में फंसे लोगों को निकालते हुए अस्पताल पहुंचा. हादसे की जानकारी पर आलाधिकारी पहुंचे और राहत कार्य कराया. Police ने बताया कि हादसे में मरने वालों में विपिन सोनी, रोहित सैनी निवासी विकास नगर नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल लोनी Ghaziabad , अनूप सिंह निवासी गली नंबर 2 नवीन कुंज लोनी, संदीप निवासी गिरी मार्केट लोनी, निक्की जैन निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन लोनी और राजू जैन निवासी खतौली Meerut हैं. जबकि घायल सचिन को प्राथमिक उपचार के बाद Meerut में रेफर कर दिया गया है.

  80 बनेगा आधार और अबकी बार चार सौ पार : मुख्यमंत्री योगी

Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक कार सवारों का हादसा दिल्ली-Lucknow हाईवे पर ब्रजघाट टोल के पास देर रात करीब 12.30 बजे हुआ था. इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कर परिजनों को जानकारी दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है.

  मेरठ : एसी फटने से मेडिकल कॉलेज के ओटी में लगी आग

हादसे का Chief Minister ने लिया संज्ञान

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है. घटना में घायलों का Chief Minister ने समुचित उपचार कराए जाने के आदेश दिया है.

(Udaipur Kiran) /मोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Follow Buttons