(अपडेट) छत्तीसगढ़: यूबीजीएल विस्फोट में घायल जवान ने दम तोड़ा, आईईडी विस्फोट में घायल जवान को रायपुर लाया गया

फोटो - मृतक आरक्षक देवेन्द्र कुमार, घायल मनु एचसी
मृतक आरक्षक देवेन्द्र कुमार

बीजापुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दौरान Friday को बीजापुर के गलकम के मतदान केंद्र के आउटर कोर्डेन में यूबीजीएल शेल विस्फोट की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका मतदान केंद्र के आसपास सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट से Central Reserve Police Force के असिस्टेंट कमांडेंट बुरी तरह घायल हो गए, जिनका Raipur में इलाज चल रहा है.

  मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक रामनिवास रावत और मुरैना की महापौर भाजपा में शामिल

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि उपचार के दौरान घायल आरक्षक देवेन्द्र कुमार की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि गलगम घटनास्थल की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को रवाना किया गया है. जबकि एक अन्य विस्फोट में घायल असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक बस्तर जिले में चुनाव के दौरान हुए थाना उसूर क्षेत्र अंर्तगत गलगम मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर सर्चिंग पर निकले Central Reserve Police Force 196 के जवान के पास मौजूद यूबीजीएल सेल में दुर्घटनावश विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल आरक्षक देवेन्द्र कुमार को एयर एम्बुलेंस से तत्काल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान देवेन्द्र कुमार ने दम तोड़ दिया. मृतक Central Reserve Police Force आरक्षक देवेन्द्र कुमार (32 वर्ष) का अंतिम क्रियाकर्म उनके गृहग्राम बस्तर जिले के धोबीगुड़ा में 20 अप्रैल को होगा.

  अमित शाह के वीडियो एडिट करने के दो आरोपित गिरफ्तार

वहीं, बीजापुर जिले के ही भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत चिहका मतदान केंद्र के आसपास के दायरे में सर्चिंग के दौरान आईईडी विस्फोट से सीआरपीएफ-62/ई के असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी बुरी तरह घायल हैं, जिनके बाएं पैर और बाएं हाथ गंभीर जख्म है. घायल जवान का Raipur के नारायण अस्पताल में इलाज चल रहा है.

  इतिहास के पन्नों में 03 मईः दुनिया में इसलिए मनाया जाता है सूर्य दिवस

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Leave a Comment