उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को निम्बाहेड़ा में, भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में करेंगे रोड़ शो

योगी

Chittorgarh , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Rajasthan भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और Chittorgarh Lok Sabha चुनाव प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में Saturday 20 अप्रैल को Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ रोड़ शो करेंगे. सीएम योगी Saturday सुबह 11 बजे Udaipur हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर के से रवाना होकर साढे 11 बजे निम्बाहेड़ा हेलिपैड पर पहुंचेंगे.

Chief Minister योगी का रोड़ शो पौने 12 बजे नगर के रेल्वे स्टेशन, माल गोदाम मार्ग से आरम्भ होगा, जो नगर के प्रमुख मार्गों माल गोदाम रोड़, चित्तौड़ी दरवाजा, पंचौली चौराहा, Udaipur रोड़, चन्दन चौक, श्रीपरशुराम सर्कल होते हुए शेखावत सर्कल पहुंचेगा, जहां शाह रोड़ शो में शामील आमजन सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करेगें.

  जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…से गूंजेगा जौहरी बाजार:जयपुर बम धमाकों की बरसी पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने Friday को चित्तौडगढ़ विधानसभा में रोलाहेड़ा, बडौदिया, नारेला, पांडोली, कश्मोर, ओडूंद, तुंबडिया, नेतावल महाराज, सतपुडा, घोसुंडा, धनेत, देवरी, सहनवा, चिकसी, सामरी, सावा, कन्नौज, सुखवाड़ा, नाहरगढ, धीर जी का खेडा, भालुंडी और भदेसर में जनसंपर्क कर आमजन का आशीर्वाद लिया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जनसंपर्क के दौरान सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा पूर्व की कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल एवं Rajasthan में विगत पांच वर्षाे के सरकार के कार्यकाल में जनता का शोषण देखकर पीड़ा होती है. पिछले साठ वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस की सरकारों ने जनता की आस्था व भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, विकास में भी रोड़े अटकाये. इसके विपरीप 2014 में जनता द्वारा चुनी गई भाजपा की मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की भावना के साथ काम करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए.

  जयपुर के ज्वेलर्स समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई

जोशी ने कहा मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला. हर गरीब के कल्याण और उत्थान के लिए जो काम हुए है व अतुल्य अकल्पनीय है. कमजोर अर्थव्यवस्था से बाहर निकलकर भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, Prime Minister Narendra Modi के मजबूत नेतृत्व में शीघ्र ही भारत तीसर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.

विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे कर जनता को भ्रमित कर रही है चित्तौड़ की जनता विकास चाह रही है चितौड़गढ़ के विकास के लिए सीपी जोशी को भारी मतों से जिताएं क्योंकि विकास सिर्फ भाजपा ही करा सकती है.

  लंबे समय से गैरहाजिर दो अधिकारी बर्खास्त, महिला उत्पीड़न के आरोपी अधिकारी की पेंशन रोकने के आदेश

जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, Chittorgarh विधानसभा प्रभारी कमलेश पुरोहित, पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, मंडल अध्यक्ष राजमल सुखवाल, राजकुमार सुखवाल, दिनेश शर्मा,पवन आचार्य, सुरेश जैन, मंडल महामंत्री रतन जाट रोलाहेड़ा, गायत्री जोशी, गोपाल खटीक, कैलाश जाट, नटवर सोनी, मोहन धाकड़, भुपेंद्र खटीक, रमेश शर्मा, हरीश सामरिया,नारू जाट,ओम मंत्री, किशन जाट, नरेंद्र पाराशर, सत्यनारायण मंत्री,खुमराज गुर्जर, भेरू लाल गाडरी आदि उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Leave a Comment