कांग्रेस पर भड़की उत्तराखंड भाजपा, बोली- भ्रम फैलाने के बजाय आत्म अवलोकन की जरूरत

कांग्रेस पर भड़की उत्तराखंड भाजपा, बोली- भ्रम फैलाने के बजाय आत्म अवलोकन की जरूरत

-उत्तराखंड से अधिक है कांग्रेस शासित राज्यों में विद्युत दरें, भ्रम न फैलाए कांग्रेस

Dehradun , 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड में बिजली दरों के विरोध पर कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा कि भ्रम फैलाने के बजाय आत्म अवलोकन की जरूरत है. कांग्रेस शासित सरकारों में बिजली दरें उत्तराखंड से अधिक है.

उत्तराखंड भाजपा Media प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस शासन में ऊर्जा प्रबंधन की अराजकता से भाजपा राज्य को बाहर लेकर आई है और निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा रही है. कांग्रेस सरकारों की ओर से दशकों से लटकाई गई बड़ी विद्युत परियोजनाओं को भाजपा ने धरातल पर उतारा है और शीघ्र ही इन परियोजनाओं एवं सोलर योजनाओं को बढ़ावा देकर ऊर्जा क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है.

  भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण, कल निकलेगी शोभायात्रा

बंद पड़ी विद्युत परियोजनाओं को शुरू कर भाजपा ने उठाए आत्मनिर्भर की दिशा में कदम

उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष परिस्थितियों, उपलब्धता एवं खपत के अनुसार विद्युत नियामक आयोग बिजली दरों को तय करता है. इस बार राज्य में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्युत दर में कम वृद्धि की गई है, जो अन्य बहुत से राज्यों से अधिक नहीं है. जो कांग्रेस पार्टी अधिक दरों की बात कर रही हैं, स्वयं उनकी Karnataka, तेलांगना, झारखंड एवं अन्य राज्यों की सरकारों में अधिसंख्य उपभोगताओं को बिजली के इससे बहुत अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं. लिहाजा उन्हें सबसे पहले अपनी सरकारों से अनुरोध कर बिजली के दामों को कम करवाना चाहिए.

  जोड़ मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

पारंपरिक बिजली पर आत्मनिर्भरता कम करेगी पीएम सूर्य योजना

Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में दशकों से लंबित जमरानी, लखवाड व्यासी, किसाऊ बांध परियोजनाओं को सरकार ने धरातल पर उतारा है. आने वाले वर्षों में इनके पूरा होने से उत्तराखंड ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा. साथ ही पीएम सूर्य योजना में सोलर पैनलों के माध्यम से पारंपरिक बिजली पर आत्मनिर्भरता को कम करने में भी सफल होंगे.

  छोटा कैलाश मंदिर समिति के अध्यक्ष गुमान सिंह का निधन

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *