वैशाली लोकसभा उम्मीदवार वीणा ने मांगी माफी, कहा-नाराजगी दूर करना है मेरा काम

pic

मुजफ्फरपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . देश में चुनावी माहौल गर्म है. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए उम्मीदवार खूब पसीना बहा रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

इसी कड़ी मे Bihar के वैशाली संसदीय क्षेत्र के वर्तमान Member of parliament सह एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार वीणा देवी भी अपने संसदीय क्षेत्र में खूब पसीना बहा रही है. हालांकि वैशाली संसदीय क्षेत्र के कुछ जगहों पर Member of parliament वीणा देवी का लोगों के बीच नाराजगी हैं .

  जनता दरबार में नए एवं पूर्व के मामलों में पड़े आवेदन

वैशाली विधानसभा के पटेढ़ी बेलसर के नगवां में आयोजित एडीए कार्यकर्ता बैठक में अपने वोटर की नाराजगी को भांपते हुए Member of parliament वीणा देवी माफी मांगते नजर आयी. खुले मंच से कहा कि हमें मालूम है कि मेरे कुछ अपने हमसे नाराज है. अपने ही लोग अपनों से नाराज होते हैं अब हम कोशिश करेंगे की और मेरी यह जिम्मेदारी भी है कि आप सभी की नाराजगी को दूर करो उम्मीद है एक बार फिर सभी के घर-घर में राज करने वाली वैशाली की पतोहू को सम्मान मिलेगा.

  पौआखाली के नानकार गांव में मृतकों के आश्रित को मिला अनुग्रह अनुदान की राशि

वैशाली Lok Sabha के वैशाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं इस बैठक में एनडीए समर्थित विभिन्न पार्टी के नेता शामिल हुए जिसमें वैशाली से जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल मुजफ्फरपुर के पंचायती राज से जदयू एमएलसी दिनेश सिंह, वैशाली के जदयू, भाजपा, लोजपा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के विभिन्न अध्यक्ष के साथ-साथ पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और एनडीए समर्थित उम्मीदवार वीणा देवी को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प लिया.

  शिवहर की जनता नरेन्द्र मोदी को फिर से बागडोर सौंपने काे आतुर: आनंद मोहन

(Udaipur Kiran) / मनोज/गोविन्द

Leave a Comment