विजिलेंस ने लाइनमैन और हेल्पर को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

विजिलेंस ने लाइनमैन व हेल्पर को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा 

– नया विद्युत कनेक्शन के नाम पर महिला से मांगा था पांच हजार रुपये रिश्वत

– सतर्कता निदेशक ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की

Dehradun , 07 मई (Udaipur Kiran) . सतर्कता (विजिलेंस) अधिष्ठान उत्तराखंड ने Tuesday को विद्युत विभाग के लाइनमैन और हेल्पर को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

  बदरीनाथ हाइवे पर सड़क पर पलटा वाहन, तीन घायल

दरअसल, एक महिला शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने कहा था कि मेरे मकान को बने 10 साल हो गए हैं. पहले मेरे मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन बेटे के नाम पर था. 22 फरवरी 2024 को मैंने अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन किया था. तदुपरांत क्षेत्र के लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत से संपर्क किया तो वह अपने साथी प्रमोद के साथ मेरे आवास पर आया और बताया कि आपका कनेक्शन तो निरस्त हो गया. दोबारा जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग जा रही है. महिला शिकायतकर्ता ने उक्त लाइनमैन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

  हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा ट्रक खाई में गिरा, ड्राइवर की मौत

सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर Dehradun ने गोपनीय जांच में आरोप सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया और Tuesday को लाइनमैन शशेंद्र सिंह रावत और हेल्पर लाइनमैन प्रमोद को विद्युत विभाग उप खंड मोहनपुर प्रेमनगर Dehradun को महेंद्र चौक प्रेमनगर Dehradun से महिला शिकायतकर्ता से 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है. उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जाएगा.

  चारधाम सहित पूरे प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखने के दिये निर्देश

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *