मजदूर के आत्महत्या करने के मामले में गांव का सरपंच गिरफ्तार

 फोटो-01एचएएम-7गांव का सरपंच गिरफ्तार

हमीरपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) . जिले में गांव के सरपंच और उसके दबंग साथियों के आंतक से परेशान होकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर लिया था. इस मामले में Wednesday को Police ने सरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना में अभी दो आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए Police लगातार कार्रवाई कर रही है. मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल Media में वायरल किया था. इसमें उसने रोते हुए दबंगों पर कार्रवाई के लिए Chief Minister से गुहार लगाई थी.

जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के बरेल गांव निवासी छोटू तिवारी उर्फ सुनीत (22) मेहनत मजदूरी करता था. उसने गांव के सरपंच और उसके दबंग साथियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. थाने में शिकायत के बाद दबंगों पर कोई कार्रवाई न होने से इसने क्षुब्ध होकर कुछ दिन पहले गांव में ही सल्फास की गोलियां खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार

Police ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच की थी. मृतक के भाई की तहरीर पर गांव के सरपंच समेत पांच लोगों के खिलाफ Police ने मुकदमा दर्ज किया था. मृतक के भाई शीतल तिवारी के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने के पीछे गांव के सरपंच और दबंगों को जिम्मेदार बताया था. सुसाइड करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह रोते हुए दबंगों पर कार्रवाई कराए जाने के लिए Chief Minister से गुहार लगाई थी.

  गैंगस्टर सतेंद्र उर्फ नकली की 5 लाख 71 हजार 250 रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क

सुसाइड नोड और वीडियो सोशल Media में वायरल होने पर Police Police ने आनन-फानन गांव के सरपंच दिनेश कुमार, राजकुमार, प्रशांत, धनी और आयुष के खिलाफ तहरीर के आधार पर First Information Report दर्ज की थी. इस पूरे मामले की जांच भी एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने सीओ को दी थी. सीओ ने भी मौके पर जाकर घटना की जांच पड़ताल की. मामला तूल पकड़ने पर मझगवां थाना Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि अन्य आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए छापेमारी की गई.

ब्राह्मण समाज के आंदोलन की धमकी के बाद आरोपी सरपंच गिरफ्तार

  महिला किराएदार पर मकान मालिक ने लगाया बेटी को अगवा करने का आरोप

छोटू तिवारी के सुसाइड करने के मामले में यहां ब्राह्मण समाज आक्रोशित है. ब्रह्म संस्कार कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र, विनोद द्विवेदी, रेवती पाठक, सुशील मिश्रा, शिब्बू महाराज, सौरभ तिवारी, विनय तिवारी व डंडा गुरू समेत तमाम लोगों ने डीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी. समाज के लोगों ने साफ तौर पर कहा था कि इस मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा. ब्राह्मण समाज की धमकी के बाद मझगवां Police ने इस घटना में फरार चल रहे गांव के सरपंच दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

(Udaipur Kiran) /पंकज /राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *