यमुनानगर: गांव मिल्कसुखी के ग्रामवासी भाजपा व जजपा के उम्मीदवारों का करेंगे विरोध

ग्रामवासियों ने किया एलान

-गांव में आने पर होगा बहिष्कार

यमुनानगर, 2 मई (Udaipur Kiran) . जिले के गांव मिल्कसुखी के ग्राम वासियों ने Thursday को सामूहिक रूप से Lok Sabha चुनाव में भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया. वहीं गांव में आने पर विरोध का सामना करने की चेतावनी भी दे दी.

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता मनदीप रोड छप्पर ने बताया कि भाजपा और जजपा की डबल इंजन की सरकार के द्वारा किसानों के ऊपर पिछले तीन वर्षों में बड़े अत्याचार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार किसान, मजदूर, सरपंच कर्मचारी, युवा, महिला पहलवान विरोधी है.

  लोकसभा चुनाव में तैनात होंगे 35 हजार पुलिस व 24 हजार होमगार्ड जवान

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूर पहलवानों और सरपंचों पर गोलियां चलवाई, लाठियां भांजी, आशु गैस छोडी. उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के ऊपर सीधी गोलियां चलाई गई, सड़के बंद कर सड़क को किले में तब्दील किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को बोरियों में बंद करके मारा गया. जिसमें हमारे एक किसान भाई शुभकरन सिंह को गोली मारकर शहीद कर दिया गया.

  गुरुग्राम: गर्मी व लू से बचाव के लिए एहतियात बरतें आमजन

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों पर आंसू गैस बरसाने से कई किसानों की आंखों की रोशनी चली गई. उनके ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ तोड़फोड़ कर की और नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा की इन्हीं दमनकारी तानाशाही के खिलाफ गांव मिल्क सुखी के सभी ग्राम वासियों ने मिलकर यह सामूहिक फैसला लिया है कि गांव के अंदर भाजपा और जपपा के उम्मीदवारों को घुसने नहीं दिया जाएगा और यहां आने पर उनका जमकर विरोध किया जाएगा. इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने जमकर नारेबाजी भी की.

  निश्चित होकर निष्पक्ष मतदान करें नागरिक : मोहित हांडा

(Udaipur Kiran) /अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *