विस राज चुनाव : पीपल्स ग्रीन पार्टी ने अडतीस प्रत्याशियों की सूची जारी

jaipur, 1 नवंबर . पीपल्स ग्रीन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने Rajasthan Assembly Elections के लिए Wednesday को अडतीस प्रत्याशियों की सूची जारी की है.

पार्टी ने संगरिया से अनुप्रित कौर, नोखा से उम्मरदीन खिलजी, churu से लाल चंद स्वामी, रतनगढ़ से भवानी सिंह भाटी, सुजानगढ़ से शंकर लाल नायक, फतेहपुर से रणवीर गांवरिया, विराट नगर से ज्योति देवी गुर्जर, फुलेरा से नारायण लाल चौधरी, झोटवाड़ा से एडवोकेट जितेंद्र योगी, हवामहल से रेखा सिंह, बगरू से किरण वाल्मीकि, बस्सी से मालीराम नायक, मुंडावर से मातादीन शर्मा, बहरोड़ से एडवोकेट हेमंत शर्मा, थानागाजी से जितेंद्र शर्मा, Alwar रूरल से प्रदीप वर्मा, Dholpur से माखन बघेल, बांदीकुई से मानसिंह गुर्जर, दौसा से बाबू लाल सैनी, सवाई माधोपुर से एडवोकेट उत्तम कृष्ण सोलंकी, मालपुरा से कमलेश चौधरी, ब्यावर से मि काठात डीडवाना से अर्जुन सिंह,मकराना से इम्तियाज गौड़, लोहावट से अजयपाल सिंह, सरदारपुरा से डॉ.सुरैया बेगम,शिव से सवाई सिंह, Barmer से मस्साराम, सिवाना से शैतान सिंह राजपुरोहित, चौहटन से लूना राम मेघवाल, झाड़ोल से चरण सिंह गरासिया, Udaipur से भूरी सिंह,खेरवाडा से राजेन्द्र मीणा, चौरासी से एडवोकेट शंकर लाल बामणिया, आसींद से पारस साहू, डग से मोहन वर्मा और झालरापाटन से पवन मेहर को अपना प्रत्याशी घोषित किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल ने बताया की पार्टी अपने 50 हजार कार्यकर्ताओं के केडर के आधार पर आगामी Assembly Elections लडेगी.

  बाड़मेर-ऋषिकेश और शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 19 मई तक आंशिक रद्द

सैनी/ईश्वर