लोकसभा चुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण में छग की 3 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह

 छग में दूसरे चरण के मतदान शुरु, मतदाताओं में दिखा उत्साह
 छग में दूसरे चरण के मतदान शुरु, मतदाताओं में दिखा उत्साह
 छग में दूसरे चरण के मतदान शुरु, मतदाताओं में दिखा उत्साह

Raipur, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के दूसरे चरण के तहत Friday सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच Chhattisgarh की तीन सीटों पर मतदान आरंभ हो गया है. दूसरे चरण में Chhattisgarh की जिन तीन Lok Sabha सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर Lok Sabha सीट है. नक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दूसरे चरण में कुल 41 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 52 लाख मतदाता करेंगे.

  मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों से मोदी की गारंटियों का जिक्र किया

Chhattisgarh की तीन Lok Sabha सीटों कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. कांकेर Lok Sabha क्षेत्र में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, महासमुंद Lok Sabha क्षेत्र में मतदान के समय से पहली ही पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े नजर आए. धमतरी गोकुलपुर मतदान केंद्र में महिला, पुरुष और युवा वोटर मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लंबी कतार में खड़े हैं. इसी तरह सुबह से बालोद जिले में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए सुबह ही मतदान करने पहुंचे हुए हैं. वहीं कवर्धा में पूर्व Chief Minister रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने मतदान किया. 89 वर्षीय बुजुर्ग बने फर्स्ट वोटर

  बिलासपुर : नीम के पेड़ से लटकती मिली प्रधान आरक्षक की लाश, पुलिस जांच में जुटी

गरियाबंद में सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 271 में 89 वर्ष के बुजुर्ग रतनलाल साहू ने सबसे पहले मतदान किया. वहीं मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है. Lok Sabha चुनाव 2024 के लिए मतदान करने मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र

  गौवंश और साधु-संतों की हत्या करवाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास : संतोष पाण्डेय

Leave a Comment