मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया गया मतदान केंद्र रवाना

मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना
मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी देकर किया मतदान केंद्र रवाना

किशनगंज,25अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha आम निर्वाचन अंतर्गत किशनगंज Lok Sabha क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है जिसका समय प्रातः 7 बजे से 6 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. कृषि उत्पादन बाजार समिति में सभी मतदान कर्मी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं Police अधीक्षक सागर कुमार ने Thursday को संयुक्त ब्रीफिंग किया.

ब्रीफिंग से पहले ड्यूटी पर शाहिद हुए दो मतदान कर्मियों के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया. इकबाल नूरी जो पोलिंग ऑफिसर थे उनकी मृत्यु पर उनके आश्रितों को 15 लाख का चेक प्रदान किया जा चुका है. साथ ही होमगॉर्ड रामजी प्रसाद जिनकी मृत्यु 24 अप्रैल को हुई, उनके आश्रितों को भी जल्द ही 15 लाख का चेक प्रदान करने का आश्वासन दिया गया.

नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संदीप कुमार ने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को उनके खाते में Thursday शाम तक मतदान की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. एक बूथ पर प्रतिनियुक्ति सभी कर्मियों को एक साथ मतदान केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया. उन्हें निर्देशित किया गया की मतदान केंद्र पर पहुंचने पर ईएलई ट्रेस ऐप के माध्यम से सूचना दे. उन्हें बताया गया की अगर मतदान केंद्र पर अगर रहने की व्यवस्था नहीं होगी तो वहां पर क्लस्टर सेंटर में रात को रुकेंगे और सुबह 4 बजे मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे. सभी मतदान कर्मी को VVPAT को हीट और डस्ट से बचने का निर्देश दिया गया ताकि VVPAT सुरक्षित रहे.

  राहुल गांधी कहीं से भी चुनाव लड़ें हर जगह उनकी हार तय है : सम्राट चौधरी

मतदान कर्मियों को बताया गया कि हीट वेव से बचाव के लिए उनके थैले में ग्लूकोज के साथ-साथ मेडिकल किट भी दिया गया है, जिसका आवश्यकता अनुसार प्रयोग किया जा सकता है. पीठासीन पदाधिकारियों को बताया गया कि वे हर 2 घंटे में मतदान संबंधित डाटा पीओ ऐप के माध्यम से अपडेट करते रहेंगे. Police पदाधिकारी को बताया गया कि वे मतदान केंद्र के मतदान कंपार्टमेंट में प्रवेश नहीं करेंगे और बाहर से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.

  नव मतदाता अभियान को लेकर एनडीए की बैठक

सभी Media कर्मी को आईडी कार्ड पास निर्गत किया गया है. Media कर्मी मतदान केंद्र में नहीं जाएंगे बाहर से ही रिपोर्टिंग करेंगे. किसी भी हालत में मतदान की गोपनीयता भंग नही होनी चाहिए. निर्देशित किया गया कि मतदान केंद्र में कोई भी पदाधिकारी, मतदान कर्मी Media कर्मी से अनावश्यक बात नहीं करेंगे. बताया गया की वेब कास्टिंग में ऑडियो वीडियो सब सुना जाएगा तथा रिकॉर्ड होगा इसके लिए सभी मतदान कर्मी को अनावश्यक बातें नहीं करने का निर्देश दिया गया.प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को लाइन में लगाने के लिए होमगार्ड की व्यवस्था की गई है. मतदान कक्ष में वीडियो टेलीकास्ट नहीं करने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान कर्मी को स्कूल के रसोईया के माध्यम से खाना दिया जाएगा लेकिन इसके लिए पेमेंट करने का निर्देश दिया गया है.

अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि सभी विद्यालय में प्रवेश द्वार अलग-अलग होगा अंदर जाने से पहले Police से संपर्क करेंगे बिना Police संपर्क के नहीं जाना है. एसपी सागर कुमार के द्वारा बताया गया कि Police पदाधिकारी ईवीएम के साथ सेल्फी नहीं लेंगे साथ ही Police सुरक्षा के बिना ईवीएम को लेकर नहीं जाना है. अगर वाहन खराब हो तो सेक्टर पदाधिकारी को जानकारी देंगे साथ ही वहीं पर सभी Police पदाधिकारी अपने वाहन के पास खड़े रहेंगे जब तक सहायता पहुंच ना जाए. सभी मतदान कर्मी एवं Police पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आज ही केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंच जाए ताकि आसपास की जानकारी लिया जा सके.

  नॉमिनेशन में 100 मीटर की दूरी से पैदल चलकर नामांकन स्थल पहुंचेंगे उम्मीदवार

ब्रीफिंग के समय Bihar राज्य के परवेक्षक मंजीत सिंह के साथ सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निंबालकर एवं Police प्रेक्षक राजेश सिंह के साथ-साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी, Police अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, एडीएम, एडीएम कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी, एसडीएम एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran) /धर्मेन्द्र/चंदा

Leave a Comment