उप्र की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न, 57.34 प्रतिशत हुआ मतदान

उप्र की 10 Lok Sabha सीटों छुटपुट नोकझोंक के बीच मतदान सम्पन्न, 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ

Lucknow,07 मई (Udaipur Kiran) . तीसरे चरण में उप्र की 10 Lok Sabha सीटों पर सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जारी हुआ मतदान शाम छह बजे तक सम्पन्न हो गया. मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदान का रूझान मतदाताओं में दिखा. बूथों के बाहर लाइनों में मतदान करने के लिए भारी संख्या में लोग शाम तक पहुंचते रहे.

इस बीच कुछ जगहों पर नोकझोंक और Police पर मतदान न करने का आरोप भी लगे. शाम छह बजे तक बूथों पर पहुंचे मतदाताओं से अंदर मतदान सम्पन्न कराते हुए ईवीएम को सील किया गया और फिर उन्हें सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया. तीसरे चरण में आज हुए 10 सीटों पर कुल 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  झोपड़ी में लगी आग से युवक की जलकर मौत

Lok Sabha की 10 सीटों पर सुबह मतदान की शुरूआत अच्छी रही और मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगी. दोपहर तीन बजे तक सभी सीटों पर लगभग 50 प्रतिशत का आंकड़ा को पार कर लिया या वहां तक पहुंच गए. लेकिन इसके बाद मतदान काफी धीमा रहा और शाम छह बजे तक 57.34 प्रतिशत वोटिंग हो सकी.

  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि जिन 10 Lok Sabha सीटों में आज मतदान सम्पन्न हुआ है उनमें कुल मतदान छह बजे तक औसतन 57.34 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि आज जिन सीटों पर मतदान हुआ है उनमें हाथरस (अ0जा0) 55.36 प्रतिशत, फतेहपुर Sikarी 57.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद 58.22 प्रतिशत, एटा 59.17 प्रतिशत, बदायूं 54.05 प्रतिशत, आंवला 57.08 प्रतिशत और Bareilly में 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे ज्यादा मतदान संभल सीट पर 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. वह शुरूआत से अंत तक पहले स्थान पर बना रहा. छह बजे मतदान के आंकड़ों की बात की जाए तो ताज नगरी Agra सीट पर सबसे कम 53.99 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. वहीं चर्चित सीट मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत वोट पड़े हैं.

  औरैया: स्कूल प्रबंधक ने होटल में खुदकुशी की, सुसाइड नोट मिला

(Udaipur Kiran) /मोहित/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *