बघेल को वोट देना नवाज, अकबर, ढेबर और सौम्या को वोट देने जैसा ही है : भाजपा

बघेल को वोट देना नवाज, अकबर, ढेबर और सौम्या को वोट देने जैसा ही है : भाजपा

Raipur, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) .छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री,गृह मंत्री विजय शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा ने पूर्व Chief Minister और राजनांदगांव Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हमला बोला है. शर्मा और वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल को वोट देना यानी नवाज खान, मो. अकबर, एजाज ढेबर को वोट देने जैसा ही है.

कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान, बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की बर्बरतापूर्णMurder और राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय Bank के पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान के भ्रष्ट कारनामों का हवाला देकर भाजपा नेता द्वय ने दो टूक कहा है कि भूपेश बघेल को वोट देने का सीधा मतलब है कि Chhattisgarh को लूटने वालों को वोट देना, भ्रष्टाचारियों को वोट देना, नवाज खान, अकबर, ढेबर और सौम्या चौरसिया को वोट देना.

  कोरबा: निगम से प्राप्त कर सकते हैं जैविक खाद व वर्मी कम्पोस्ट

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री/गृह मंत्री शर्मा ने कहा है कि पाँच सालों तक सरकार चलाते समय कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल ने नहीं, बल्कि मो, अकबर और ढेबर ने चलाई है. अकबर-ढेबर की जो सरकार चली है तो उस समय क्या-क्या अंधेरगर्दी मची थी, यह सब जान रहे हैं. किस तरह से कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति परवान चढ़ी थी, यह भी सब जानते हैं.

शर्मा ने कवर्धा में भगवा ध्वज के अपमान की याद दिलाते हुए कहा कि उस समय बहुसंख्यक समाज की भावनाओं व आस्था की सुध लेने वाला कोई नहीं था. बिरनपुर में मॉब लिंचिंग करके भुनेश्वर साहू की बर्बरMurder की घटना की भी कोई सुध लेने वाला नहीं था. Chief Minister रहते हुए भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों ने पीड़ितों और परिजनों को कभी नहीं पूछा और सिर्फ वोट Bank की राजनीति करते रहे, तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे. शर्मा ने कहा कि कवर्धा में भगवा का अपमान, बिरनपुर में मासूम भुनेश्वर साहू की बर्बरपूर्वक की गईMurder बघेल की सरकार के संरक्षण में हुई.

  अरसीकन्हार में हाथियों ने रौंदी फसल, किसान परेशान

भाजपा प्रदेश महामंत्री वर्मा ने भ्रष्टाचार को लेकर बघेल और उनकी पिछली सरकार को घेरा. राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय Bank के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान के भ्रष्ट कारनामों का जिक्र करते हुए वर्मा ने कहा कि यह सभी को पता है कि भूपेश बघेल के नवाज खान से बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं और कई मामलों में नवाज खान के विरुद्ध मामले भी दर्ज हैं. राजनांदगांव Lok Sabha क्षेत्र के कई लोगों की जमीन हड़पने के आरोप नवाज पर हैं. कई लोगों पर अत्याचार करना, गुंडागर्दी करने के आरोप भी नवाज पर लगते रहे हैं और यह चर्चा का विषय रहा कि भूपेश बघेल का संरक्षण होने की वजह से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इसी प्रकार भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया का भी नाम भ्रष्ट कारनामों के चलते चर्चा में है. 16 महीने से जेल में बंद सौम्या चौरसिया की भूपेश बघेल वकालत करते रहे हैं जिस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. वर्मा ने सवाल किया कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में Chhattisgarh को लूटने वाला एक तरफ नवाज खान है और दूसरी तरफ सौम्या चौरसिया है, दोनों ही भूपेश बघेल के करीबी है तो क्या ऐसे में भूपेश बघेल को वोट देना मतलब ऐसे लोगो को वोट देना है जिन्होंने Chhattisgarh को लूटा है.

  लोकसभा चुनाव : कलेक्टर की पाती लेकर डाॅ. गौरव सिंह पहुंचे आईएएस अफसरों के घर

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा

Leave a Comment