तीसरे चरण के मतदान में मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, मुलायम परिवार ने किया मतदान

Etawah
Etawah
Etawah

इटावा , 07 मई (Udaipur Kiran) . तीसरे चरण के चुनाव में मैनपुरी Lok Sabha सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. दिवंगत सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई में मुलायम परिवार के सदस्यों ने सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान किया. सैफई में अभिनव विद्यालय में बने मतदेय स्थल पर जाकर सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव उनके बेटे अक्षय यादव और बहू ने मतदान किया.

  आईडीसी ने की ग्रेटर नोएडा में डीएमआईसी परियोजनाओं की समीक्षा, औद्योगिक आवंटनों पर दिया जोर

मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रामगोपाल यादव के बेटे और फिरोजाबाद Lok Sabha सीट से उम्मीदवार अक्षय यादव ने कहा कि भाजपा का नारा फेल हो चुका है और अब यह नारा सच होने वाला है अस्सी हराओ भाजपा हटाओ.

मतदान करने के बाद राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम योगी से बड़े रामभक्त है और उनसे उम्र में भी बड़े है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई देश को संविधान को बचाने के लिए है. सत्ता के नशे में हमारे Chief Minister जी कुछ भी बोल रहे है, जब हार नजदीक दिखती है तो वह कुछ भी बोलने लगते है.

  लखनऊ के कई बसपा पदाधिकारी सपा में शामिल

मुलायम सिंह यादव के भाई और धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम सिंह यादव ने भी मतदान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज नेता जी मुलायम सिंह यादव की कमी खल रही है. हमने अपनी बहु डिंपल यादव के पक्ष में मतदान किया है. इस सरकार से किसान परेशान है. हमारी बहु डिंपल यादव तीन लाख से अधिक वोट से जीतेगी.

  राजनाथ सिंह को पांच लाख से अधिक वोटों से जिताने का संकल्प लें लखनऊवासी : डॉ. दिनेश शर्मा

(Udaipur Kiran) /रोहित /मोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *