लोस चुनाव: फैसिलिटेशन केन्द्र पर डाक मतपत्र से मतदान 10 से 15 मई तक

डाक मतपत्र

झांसी,01 मई (Udaipur Kiran) . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद झांसी में पोस्टल बैलेट के लिए फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कॉलेज में स्थापित किया जायेगा. जिसमें Lok Sabha क्षेत्र 46-झांसी में सम्मिलित विधानसभाओं के लिए 10 से 15 मई तक प्रातः 10 से सांय 05 बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया जायेगा.

  प्रधानमंत्री मोदी रात में बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

जनपद व विभाग में मतदान कार्य में लगाये गये कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा डाक मतपत्र से मतदान किये जाने के लिए आवेदन किये गये हैं. जनपद व विभाग के ऐसे कार्मिक जो 46-झांसी Lok Sabha क्षेत्र के मतदाता हैं तथा उनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्यों एवं आवश्यक सेवा में लगी है. वह उक्त तिथियों पर नियत स्थान पर उपस्थित होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. मताधिकार के लिए निर्वाचन कार्यों में लगाये गये ड्यूटी पत्र की छायाप्रति व मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य हैं.

  सातवें चरण तक जनता का गुस्सा भी सातवें आसमान पर होगा: अखिलेश यादव

अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि/रा) नोडल अधिकारी (डाक मतपत्र) वरूण कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनपद के ऐसे मतदान कार्मिक एवं सुरक्षा कर्मी जो 46-झांसी Lok Sabha क्षेत्र के मतदाता है, वह 10 से 15 मई तक किसी भी कार्यदिवस पर अपने साथ वोटर आईडी, कार्यालय आईडी एवं निर्वाचन ड्यूटी पत्र की छायाप्रति सहित फैसिलिटेशन सेन्टर राजकीय इण्टर कालेज पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.

  लखनऊ : सिख, सिंधी, सनातनी पंजाबी वर्ग से मतदान की अपील

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *