छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों में होगा सात मई को मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले पत्रकारवार्ता करती हुईं.

Raipur, 6 मई (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh की सात Lok Sabha सीटें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, Korba , बिलासपुर, दुर्ग और Raipur में Tuesday को मतदान होगा, इसकी तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर ली है और मतदान दल ईवीएम के साथ चुनाव कराने के लिए पहुंच गए है. जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक एक करोड़ 39 लाख एक हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

  रायपुर : तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचे कलेक्टर, व्यवस्थाओं पर की चर्चा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने Monday को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि तीसरे चरण में कुल 15701 मतदान केन्द्रों में से 7887 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके जरिए निर्वाचन आयोग उन मतदान केन्द्रों पर नजर रखेगा. मतदान केन्द्रों में गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल, नींबू पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है. उपलब्धता के आधार पर मतदाताओं के लिए कूलर की भी व्यवस्था की गई है. मतदान केन्द्रों में वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है और मेडिकल किट की भी व्यवस्था की जा रही है. मतदाता मतदान केन्द्रों में फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

  जगदलपुर : राजस्व प्रशासन के सुदृढीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15 जून को

महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में ज्यादा है. 69 लाख 67 हजार 544 महिला मतदाता हैं तो पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 35 हजार 121 है. प्रति मतदान केन्द्र औसत मतदाताओं की संख्या 885 है. इन सीटों पर 2809 संगवारी मतदान केन्द्र, 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र और 235 युवाओं द्वारा संचालित केन्द्र बनाए गए हैं. 306 मतदान केन्द्र आदर्श बनाए गए हैं. 15 हजार 701 मतदान दलों को नियुक्त किया गया है.

  ग्रीन आर्मी कर रही कबाड़ की जुगाड़ से सखी सहेली गार्डन का जीर्णाेद्धार

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *