बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बादलों की गर्जना के साथ बारिश

बीकानेर में बदला मौसम का मिजाज, बादलों की गर्जना के साथ बारिश

बीकानेर, 16 अक्टूबर . शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन Monday को मौसम का मिजाज बदल गया. सुबह से दोपहर तक धूप रही. वहीं अपराह्न तीन बजे बाद आसमान में घने बादल छाने लगे. देखते ही देखते बादलों की गर्जना के साथ ही बूंदा-बांदी शुरू हो गई. वहीं गांवों में झमाझम बारिश के समाचार है.

शहरी क्षेत्र में Sunday को मध्य रात्रि के बाद भी बारिश हुई थी. इससे एक बारगी सड़के तरबतर हो गई. वही Monday को Bikanerशहर और कोलायत क्षेत्र में बारिश हुई शहर में तेज हवा के साथ रूक-रूक कर बौछारें होती रही. बदले मौसम का असर जिले के कई गांवों में देखने को मिला. वहीं नापासर कस्बे में हल्की ओलावृष्टि के समाचार है. शाम को चार बजे के बाद कस्बे में जैसे ही तेज हवाओं के साथ बौछारें शुरू हुई तो साथ में ओले गिरने शुरू हो गए.

  फल-सब्जी मंडी मुहाना के प्रशासक कौशल्या देवी के साथ अभद्रता, व्यापारिक संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोलायत तहसील व आसपास के गांवों में Monday को दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया. जानकारी के अनुसार कोलायत में पहले काली घटाएं आसमान में छाई. बाद में तेज हवा के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया. इससे मुख्य सड़कों, गलियों में पानी एकत्रित हो गया. वहीं कोलायत तहसील के भोलासर गांव में दोपहर बाद अचानक तेज हवा चलने लगी. थोड़ी ही देर में तूफानी बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण हवा शीत लहर सी चलने लगी. बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की. नोखा में भी दोपहर बाद बादल छा गए. शाम होने से पहले बौछारें शुरू हो गई जो धीरे-धीरे तेज होती गई.

  गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों ने सूनसान कर दीं बाड़मेर की सड़कें

/राजीव