अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो भारत में अपना काम बंद कर देंगे : व्हाट्सएप

दिल्ली हाई कोर्ट

New Delhi, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Central Governmentके नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने कहा है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो वह भारत में अपना काम बंद कर यहां से चला जाएगा. व्हाट्सएप चलाने वाली कंपनी मेटा ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा के जरिये ने बातें कही है.

  झारखंड व बंगाल में नरेन्द्र मोदी, यूपी व बिहार में अमित शाह की चुनावी सभा आज

व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि निजता की सुरक्षा की वजह से ही लोग उसका इस्तेमाल करते हैं. उसके यूजर्स ये जानते हैं कि व्हाट्सएप पर भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होते हैं.

दरअसल, मेटा ने Central Governmentके नए आईटी रूल्स को चुनौती दी है. नए आईटी रूल्स में कहा गया है कि सोशल Media मैसेजिंग कंपनियों के लिए चैट का पता लगाने और मैसेज को सबसे पहले क्रिएट करने वाले शख्स का पता लगाने के लिए प्रावधान करना जरूरी है. आईटी रूल्स में प्रावधान किया गया है कि सोशल Media कंपनियां ऐसे प्रयास करेंगी कि यूजर्स प्रतिबंधित कंटेंट को न तो क्रिएट करें और न ही अपलोड कर पाएं.

  दूसरी शादी करने से पिता के बच्चों की अभिरक्षा पाने के अधिकार प्रभावित नहीं : हाईकोर्ट

(Udaipur Kiran) /संजय /प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *