बारात में बैंड बाजा, घोड़ी नहीं आई तो दुल्हन ने किया शादी से इंकार

गांव में होती पंचायत

फिरोजाबाद, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बारात में बैंड-बाजा और घोड़ी ना लाना एक दूल्हे को भारी पड़ गया. विवाद के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. पंचायत कर दुल्हन को मानने का प्रयास भी विफल रहा. Wednesday को बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट गई. वहीं, दुल्हन ने दूल्हे पर अभद्रता व गाली-गलौज कर अपमानित करने का आरोप लगाया है.

मामला नीम खेरिया का है. यहां 23 अप्रैल को पिंटू की बेटी फूलवती की शादी थी. फिरोजाबाद के मोहल्ला हिमायूंपुर निवासी संतोष अपने पुत्र शिव सागर की बारात लेकर नीम खेरिया रात 11 बजे पहुंचे थे. लेकिन बारात में बैंड और घोड़ी नहीं थी, जिससे बारात चढ़ने में काफी परेशानी हुई. जब इसकी जानकारी लड़की पक्ष को हुई तो उन्होंने कहा कि डीजे पर ही बारात ले आइये. दूल्हा मोटर साइकिल पर बैठ कर दुल्हन के घर पहुंचा और बारात डीजे की धुन पर चढ़ी. जैसे ही दूल्हा लड़की के दरवाजे पर पहुंचा तो यहां लड़की की मां ने बैंड बाजा और घोड़ी ना लाने पर नाराजगी जाहिर की. आरोप है, कि इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दुल्हन बनी फूलवती ने शिव सागर से शादी करने से इंकार कर दिया. तब बारात में खलबली मच गई. मामला बढ़ता देख बारात वापस चली गई. गांव में दूल्हा और उसके परिवार के कुछ लोग ही रह गये. Wednesday तक लड़की को मनाने का प्रयास होता रहा, लेकिन लड़की ने स्पष्ट रूप से शादी करने से इंकार कर दिया. उसने कहा कि जो लड़का शादी वाले दिन ही अतिरिक्त दहेज की मांग और अभद्र भाषा का प्रयोग करे, वह अपने घर ले जाकर क्या नहीं करेगा. ऐसे युवक को वह अपना पति नहीं बना सकती. दुल्हन द्वारा शादी से इंकार करने की जानकारी थाना Police को हुई तो मौके पर पहुंची Police ने भी दोनों पक्षों और ग्राम प्रधान सहित अन्य मौजूद लोगों को बैठा कर दोनों की शादी कराने का प्रयास किया. लेकिन लड़की किसी भी कीमत पर शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद Wednesday देर शाम दुल्हा भी बिना दुल्हन लिए वापस लौट गया.

  लोस चुनाव : धौरहरा में तीसरी बार कमल खिलेगा या चिंघाड़ेगा हाथी!

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवती ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में बैठ कर आपस में सहमति बनी कि जिसका जो सामान है, उसे वापस कर दिया जाये. इस पर दोनों पक्ष राजी हो गये और बिना शादी किये दूल्हा अपने घर चला गया.

  भाजपा ने हर तबके के साथ किया धोखा, चुनाव में जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता : अखिलेश

(Udaipur Kiran) /कौशल /आकाश

Leave a Comment