प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से खादर के इलाके की सभी समस्याएं दूर होगीः मनोहर लाल

Photo number 01: Former CM Manohar Lal
Photo number 02: Former Chief Minister Manohar Lal doing his road show between Panipat and Samalkha.

मोदी-मोदी, मनोहर लाल जिंदाबाद, जय राम और भारत माता की जय के उद्घोष ने वातावरण को मोदीमय बना दिया

पानीपत, 7 मई (Udaipur Kiran) . पूर्व Chief Minister मनोहर लाल ने Tuesday को चिलचिलाती धूप में प्रदेश में जनसंपर्क अभियान जारी रखा. पूर्व Chief Minister ने कहा है कि वह “खादर“ के इलाके के लिए नरेंद्र मोदी से पैसा लाकर इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे. मनोहर लाल ने Panipat से समालखा के बीच अपने रोड शो के दौरान खादर के इलाके में करीब 40 गांव के लोगों के साथ सीधा-संवाद किया. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पूर्व Chief Minister का स्वागत किया गया. इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी, मनोहर लाल जिंदाबाद, जय राम और भारत माता की जय के उद्घोष से वातावरण को मोदीमय बनाए रखा. जनसंपर्क यात्रा में विधायक हरविंदर कल्याण, व भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता साथ में थे.

  फरीदाबाद : वीएमसी मशीन में फंसने से हुई युवक की मौत

मनोहर लाल ने Lok Sabha चुनाव को धर्म और अधर्म तथा न्याय और अन्याय के बीच लड़ाई बताते हुए कहा कि एक ओर भाजपा के रूप में धर्म और न्याय है तो दूसरी ओर भाजपा विरोधी ताकतें है, जोकि धर्म के विरुद्ध अन्याय की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह एकजुट होकर इस लड़ाई में नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे को पूरा करने में अपना योगदान दें.

नन्हेड़ा गांव में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के समय में नौकरियां खुली बोली से मिलती थी, लेकिन हमने पढ़े लिखे युवाओं को योग्यता के आधार नौकरियां देने का काम किया है. उन्होंने लोगों से पूछा कि आपने पैसे देकर नौकरी तो नहीं ली? Haryana में ऐसा पहली बार हुआ है कि गरीब परिवार के बच्चों को भी सरकारी नौकरियां मिली है. पूर्व Chief Minister ने कहा कि चुनाव में पैसा बहाने का कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जाएगा. इसीलिए इसकी चौकीदारी खुद मतदाताओं को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शराब व पैसा बांटने वाले लोगों के झांसे में जनता को नहीं आना चाहिए तथा ऐसे लोगों के मंसूबों को धराशाई करना चाहिए.

  जींद : भीष्ण गर्मी से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी को वोट देकर जनता भ्रष्टाचारियों को जवाब देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में इतने मतबूत नेता बन गए है कि दुनिया का कोई भी देश जब संकट में आता है तो Prime Minister Narendra Modi से बात करता है कि इस समस्या का क्या समाधान है. उन्होंने कहा कि आज लोग नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी की तुलना करते हैं तो राहुल गांधी को कही भी खड़ा नहीं पाते. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव में भाजपा के 400 पार के नारे का यह कहकर दुष्प्रचार कर रहे है कि भाजपा को यदि 400 सीटें मिली तो भाजपा संविधान बदल देगी,जबकि सत्य यह है कि इस संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता.

  जींद : टैंकर तथा ट्रक के बीच हुई भिडंत में चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल

जनसंपर्क यात्रा का रूट

जनसंपर्क यात्रा छाजपुर कलां और खुर्द से शुरू होकर सनोली, रिशपुर, जलालपुर से होते हुए ननहेड़ा, अधमी, जलमाना, बापौली में छोटे-छोटे जनसमूह को संबोधित करते हुए भलौर, संजोली, खोजकीपुर, अट्टा, जौरासी के रास्ते समालखा पहुंची. सभी गांवों में यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और गांवों के सरपंचों व अन्य लोगों ने पूर्व Chief Minister मनोहर लाल को भारी जीत का आश्वासन दिया.

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *