बंगाल के राज्यपाल पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

तत

Kolkata , 02 मई (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi के West Bengal के राजभवन में Thursday रात रुकने के कार्यक्रम हैं. इससे पहले राज्यपाल doctor सी.वी. आनंद बोस एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. राज भवन में टेंडर पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने Kolkata Police मुख्यालय लाल बाजार के हेयर स्ट्रीट थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि इस पर Police का बयान नहीं आया है. इसके बाद राज्यपाल बोस की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि सत्य की जीत होगी.

  संदेशखाली में स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो की हकीकत का पता लगाने के लिए एसआईटी जांच की मांग

राज्यपाल ने कहा, सत्य की जीत होगी. मैं इंजीनियर्ड नैरेटिव से डरने वाला नहीं हूं. अगर कोई मुझे बदनाम करके कुछ चुनावी लाभ चाहता है, तो भगवान उनका भला करे, लेकिन वे बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मेरी लड़ाई को नहीं रोक सकते.

तृणमूल कांग्रेस Member of parliament साकेत गोखले और सागरिका घोष ने राज्यपाल पर लगे महिला से छेड़छाड़ के सनसनीखेज आरोप का खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया कि एक महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह राजभवन गई तो राज्यपाल ने उसका यौन उत्पीड़न किया.

  इतिहास के पन्नों में 15 मईः परिवार के मूल्यों को प्रतिष्ठित करने का उत्सव

(Udaipur Kiran) /ओम प्रकाश /आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *