महिला सशक्तिकरण : डिजिटल सिलाई मशीन पर ग्रामीण महिलाओं ने सीखें सिलाई के गुर

कार्यशाला में महिलाएं:फोटो बच्चा गुप्ता

Varanasi ,06 मई (Udaipur Kiran) . समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में Monday को आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल सिलाई मशीन से सिलाई के गुर सिखाया. कार्यशाला में विशेषज्ञों ने डिजिटल सिलाई मशीन के कार्य का तरीका, मशीन का प्रयोग करने की विधि भी बताई. एक कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर सुशील कुमार सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिजिटल मशीन से विभिन्न प्रकार के डिजाइन,सिलाई के तरीके तथा विधियों के बारे मे बताया.

  राजनाथ सिंह की पहल से बने 12 फ्लाईओवर व अंडरपास, लखनऊ जाम से मुक्त

केंद्र के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया की डिजिटल क्रांति ने हमारे जीवन में अनेकों बदलाव लाए है इससे हमारे लिए रोजगार के साधन आसान हुए है. थोड़े से प्रयास से ही हम बहुत कुछ सीख सकते हैं.

सामाजिक विज्ञान संकाय की संकाय प्रमुख एवं केंद्र की निदेशक प्रो. बिन्दा परांजपे ने बताया कि समन्वित ग्रामीण विकास केंद्र, महिला सशक्तिकरण की दिशा पिछले 44 वर्षों से कार्य कर रहा है. केंद्र सिलाई का प्रशिक्षण महिलाओं एवं बहनों को दे रहा है. जिसके कारण उनके आजीविका में एक माध्यम और जुड़ जाता है. धन्यवाद सिलाई प्रशिक्षक आरती विस्वकर्मा ने दिया. कार्यक्रम में केंद्र के असिस्टेंट रजिस्ट्रार एल.बी.पटेल, केंद्र के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ बी.पी.सिंह भी मौजूद रहे.

  राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज ने राजनाथ सिंह का समर्थन किया

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *