छात्र-छात्राओं में बांटी लेखन सामग्री

202 छात्र-छात्राओं में बांटा लेखन सामग्री, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Dehradun , 01 मई (Udaipur Kiran) . मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन व Dehradun राउंड टेबल, Dehradun लेडीज सर्कल के संयुक्त तत्वावधान में कृष्ण नगर चौक स्थित दीपलोक श्रीRam Temple में Wednesday को राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड 35 (नगर क्षेत्र बल्लूपुर) के 202 छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री वितरित की गई. इस अवसर पर बच्चों ने भी रंगारंग प्रस्तुति दी.

  केदारनाथ धाम मार्ग पर जाम में फंसे यात्रियों को जिला प्रशासन ने बांटे फूड पैकेट व पानी की बोतलें

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सविता कपूर, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री मधु भट्ट ने कहा कि संगठन सक्रिय रूप से जिस तरह सामाजिक कार्यों में भागीदारी करता है, वह सराहनीय है. वहीं संगठन अध्यक्ष समेत राउंड टेबल के सोनम कपूर और रोहन आनंद ने संगठन की गतिविधियों को विस्तार से बताया. Dehradun लेडिस सर्कल की अध्यक्ष खुशबू गुप्ता ने संगठन के कार्यों की सराहना की.

  बिल्डर के किये जा रहे अवैध खनन से बोहराकून गांव को खतरा

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/सत्यवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *