यमुनानगर: सभी मतदाता देश की एकता के लिए वोट करें: घनश्याम दास अरोड़ा

कार्यक्रम के दौरान विधायक अरोड़ा

-Lok Sabha उम्मीदवार बंतो कटारिया ने Yamunanagarहल्के में 12 स्थानों पर जनसंपर्क कार्यक्रम में की शिरकत

यमुनानगर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . अंबाला Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने Thursday को Yamunanagarविधानसभा क्षेत्र के गांव दडवा,सबापुर,रामपुर माजरा, मंडी कैत, बुडिया,आदर्श नगर, लाल द्वारा,जैन धर्मशाला, चिट्टा मंदिर, गुरु नानक खालसा इंस्टीट्यूट में जनसम्पर्क कार्यक्रमों में शिरकत की और अपने लिए वोट मांगे.

अम्बाला Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि मातृ शक्ति के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि नारी शक्ति को मजबूत और सबल करने के लिए राष्ट्र हित मे भाजपा के पक्ष में मतदान करें और सही को चुने. विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के योगदान से ही देश में समता का भाव है. उनके बनाए संविधान से देश चल रहा है. आज हमें शिक्षा, समता, सहयोग के लिए काम करना है. हमारे रसोई, शौचालय की जो चिंता मोदी जी ने की है, वो कोई नहीं कर सकता है. हम सभी मतदाता को को देश की एकता के लिए वोट अवश्य करना है. उन्होंने कहा कि बंतो कटारिया को अम्बाला Lok Sabha क्षेत्र से जीतवाकर दिल्ली भेजना है, ताकि जिला Yamunanagarकी आवाज दिल्ली Lok Sabha में भी बुलंद हो. पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी जी के मन के भाव थे.

  राज्य की सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय, जीत का मार्जिन भी बढ़ेगा : सतीश पूनिया

उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करना है. बीजेपी को सशक्त सरकार दे, जिससे देश में आदर्श मोदी सरकार बनें और बहुत तेज गति से विकास हो. पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ने कहा कि बंतो कटारिया पढ़ी लिखी मेहनती ईमानदार महिला प्रत्याशी हैं. भाजपा ही सही मायने में महिलाओं को सच्चा मान सम्मान देती है. भाजपा ने महिलाओं को पार्टी में भी आरक्षण देने का कार्य सफलतापूर्वक किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहें.

  सोनीपत: भाजपा उम्मीदवार मोहनलाल व बसपा के उमेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया

(Udaipur Kiran) /अवतार

Leave a Comment