रेल से यात्रा करते समय पटाखे रखना पड़ सकता है भारी, जीआरपी-आरपीएफ करेगी सख्त कार्रवाई

रेलवे.

jaipur, 18 अक्टूबर . आगामी दीपोत्सव पर्व पर ट्रेन से आवागमन करने वाले Passengers को Railwayने आगाह किया है कि वे अपनी यात्रा के दौरान पटाखे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ साथ में नहीं ले जाएं. Railwayकी ओर से यात्रा के दौरान पटाखे या किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थों के साथ रखने पर प्रतिबंध है और ऐसा करने पर नियमानुसार जुर्माना या कानूनी कार्यवायी भी की जा सकती है. यात्रा के दौरान असुविधा ना हो इसके लिए Passengers को अपनी यात्रा के दौरान पटाखे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ नही रखने की हिदायत दी गई है. अगर ऐसा होता है तो पकड़े जाने पर जीआरपी और आरपीएफ सख्त कार्रवाई करेगी.

  सैकड़ों देशी-विदेशी पक्षियों के बर्ड हाउस के साथ आज भी कायम है फन वर्ल्ड का समर जलवा

उत्तर पश्चिम Railwayके सीपीआरओ शशिकिरण ने बताया कि ट्रेन में सुरक्षा कारणों से पटाखे व अन्य ज्वलनशील सामान साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध है तथा इस नियम का उल्लंघन करने वाले Passengers से इस बार पूरी सख्ती से निपटा जाएगा. ट्रेन में पटाखे ले जाने वाले यात्री अपनी व सह-Passengers की जान जोखिम में डाल सकते हैं और इस तरह के अति ज्वलनशील वस्तुओं को ट्रेन में लेकर जाना भी घोर दंडनीय अपराध है. पटाखों के अलावा गैस सिलेंडर, गन पाउडर, केरोसिन या Petrol जैसी सभी प्रकार की अन्य ज्वलनशील चीजें लेकर जाने की भी सख्त मनाही है. उन्होंने बताया कि ट्रेन के कोच में स्टोव जलाने और Railwayस्टेशन या किसी कंपार्टमेंट में सिगरेट-बीड़ी पीने पर भी नियमानुसार जुर्माने का प्रावधान है.

  गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण नौ जून को रेल यातायात प्रभावित रहेगा

इन ज्वलनशील वस्तुओं के लदान पर पूर्ण रूप से पाबंदी है तथा इसके बावजूद भी यदि कोई यात्री दीपावली पर रेल यात्रा के दौरान पटाखे आदि ज्वलनशील सामग्री लेकर यात्रा करते हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इसके साथ ही रेल प्रशासन की ओर से इस दिशा में सभी पार्सलघरों को भी निर्देशित किया गया है, कि पार्सल बुकिंग के दौरान पर्यवेक्षक इन वस्तुओं पर विशेष नजर रखें और इनके लदान से जुड़े नियमों की भी पूरी सख्ती से पालना करवाएं. ताकि किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचाव किया जा सके और सभी Passengers की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके.

  बोलेरो और थार की भिडंत में चार की मौत, छह घायल

/रोहित