आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा – सीपी जोशी

आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा - सीपी जोशी

jaipur, 26 अक्टूबर . Rajasthan प्रदेश की जनता को विश्वास है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है, Prime Minister Narendra Modi जो वादा करते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं.

यह बात Thursday को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘आपणो Rajasthan सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि गत 4 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आपणो Rajasthan सुझाव आपका, संकल्प हमारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया था. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 200 विधानसभा क्षेत्रों में 51 रथ भेजे गए थे, जिनमें 8 हजार आकांक्षा पेटियां सुझाव के लिए रखी गई थीं. इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश में 5650 चौपालें आयोजित की गईं और 2300 सम्मेलन भी आयोजित हुए. इस दौरान किसान, मजदूर, व्यापारी वर्ग सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया.

  राजस्थान बोर्ड की 12वीं का परिणाम सोमवार को, साइंस- आर्ट्स और कॉमर्स का एक साथ जारी होगा परिणाम

जोशी ने बताया कि इसके जरिये प्रदेश के करीब एक करोड़ 23 लाख लोगों के एक करोड़ तीन लाख सुझाव प्राप्त हुए. इस कार्यक्रम के दौरान आमजन के भीतर Prime Minister Narendra Modi की नीतियों को लेकर गहरा विश्वास भी देखने को मिला. इसलिए भाजपा कहती है कि ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए हम मोदी जी को चुनते हैं’. आज प्रदेश में रेल, जल जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, सड़क, एयरपोर्ट, और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.

  जैसलमेर के दड़ीसर तालाब में नहाने उतरे दो बच्चों की डूबने से मौत

प्रेसवार्ता में संकल्प पत्र समिति के संयोजक एंव केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि जनसहभागिता के तहत ई-मेल से लगभग 6 लाख सुझाव प्राप्त हुए, मिस्ड कॉल और सुझाव पेटिकाओं के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त हुए. प्रदेश की जनता ने अपने कीमती सुझाव दिये, इन्हीं सुझावों के आधार पर हम Rajasthan का संकल्प पत्र तैयार करेंगे. भाजपा का ध्येय वाक्य ‘हो चुका है आह्वान, अब बनेगा विकसित राजस्थान’ रहेगा. इसके तहत सभी विधायक, Member of parliament और पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए गए हैं. इन सभी के आधार पर एक मजबूत और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से भाजपा का संकल्प पत्र तैयार होगा.

  कोरोना काल में सेवानिवृत विश्वविद्यालय कर्मचारियों में महंगाई भत्ता रोके जाने से आक्रोश

प्रेसवार्ता के दौरान ‘मोदी साथे राजस्थान’ गीत का प्रदर्शन भी किया गया. प्रेसवार्ता के दौरान चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, सह-संयोजक ओंकार सिंह लखावत, राज्यसभा Member of parliament घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अलका सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल और प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा मौजूद रहे.

ा कौशल/ईश्वर