बायतु विधायक हरीश चौधरी को मारने की धमकी देने वाला युवक गुजरात से गिरफ्तार

बायतु विधायक हरीश चौधरी को मारने की धमकी देने वाला युवक Gujarat से गिरफ्तार

बाड़मेर, 4 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव में बायतु विधायक हरीश चौधरी को सोशल Media पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को Police ने Gujarat के लुनावाडा गोधरा से गिरफ्तार कर लिया है. Police उसे Gujarat से दस्तयाब कर बाड़मेर लेकर आ गयी है. पूछताछ के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. चौधरी को वीपी बन्ना इंस्टाग्राम आईडी यूजर्स की ओर से धमकी दी गई थी.

दरअसल, Lok Sabha चुनाव में सबसे पहले पूर्व विधायक अमीन खान, उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी सोशल Media पर मिली थी. Police ने अमीन खान और रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं हरीश चौधरी को धमकी देने वाले आरोपित को Gujarat के लुनावाड़ा गोधरा से दस्तयाब किया है. सदर Police ने Barmer लाकर पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार किया है.

  डेंगू दिवस पर जेडी – सीएमएचओ ने खंगाले शहर से लेकर बॉर्डर तक के अस्पतालों के इंतेजामात

सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश के मुताबिक 30 अप्रैल को एक परिवाद दिया था. इसमें स्पष्ट हुआ था कि वीरसिंह (20) पुत्र खुमाण सिंह निवासी आईनाथ का तला मिठड़ा ने सोशल Media पर धमकी दी थी. Police टीम हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, शंकर सिंह और सुरेश की ओर से युवक को Gujarat के लुनावाडा गोधरा से दस्तयाब किया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया. है. आरोपित युवा है और उसकी उम्र महज 20 साल है. युवक ने आवेश में आकर चुनाव के दौरान बने माहौल में आकर इस तरह की पोस्ट की थी. युवक ने अब अपनी पोस्ट पर शर्मिंदगी जताने के साथ ही पछतावा भी बताया है. Police का कहना है कि युवक आवेश में आकर इस तरह की पोस्ट कर देते है.

  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया जेलों का निरीक्षण

Police पूछताछ में वीर सिंह ने बताया कि उसके पास एक मोबाइल है, जिसमें अलग-अलग नंबरों की सिम है. उसने इंस्टाग्राम की आईडी वी पी बन्ना 004 के नाम से बना रखी है. वीर सिंह करीब 20-25 दिन पहले अपने रिश्तेदार की कपड़े की दुकान लुनावाडा गोधरा Gujarat में काम करने चले गया था. वहीं कपड़े की दुकान लुनावाड़ा गोधरा Gujarat से यह पोस्ट की थी. उसके बाद दो-तीन घंटे के भीतर ही यह Media पर खबर आई तो उसने पोस्ट डिलीट कर अपने सिम कार्ड को भी तोड़ दिया. इंस्टाग्राम पर लोगों के रविंद्र सिंह भाटी के बारे में कमेंट देखा तो आवेश में आकर उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से बायतु विधायक हरीश चौधरी के नाम से धमकी देकर कमेंट किया. फिर अपनी आईडी पोस्ट डिलीट कर अपना सिम कार्ड भी तोड़ दिया.

  फसलों की देशी प्रजातियों को संरक्षित करने को लेकर एसकेआरएयू की कवायद, पंजीकृत करवाएगा विभिन्न फसलों की देशी प्रजातियां

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *