अपने उदयपुर के लिए ‘रन फोर उदयपुर’ में दौड़े युवा

अपने Udaipur के लिए 'रन फोर Udaipur' में दौड़े युवा

Udaipur, 25 सितम्बर . हमारा Udaipur, सिर्फ झीलों का शहर ही नहीं है, शौर्य और संघर्ष के इतिहास का भी साक्षी है, परकोटे के भीतर के पग-पग का सफर एक कहानी कहता है, इसकी हवेलियां कई उतार-चढ़ाव की साक्षी हैं, पग-पग पर श्रद्धा के स्थल हैं जो यहां की भक्ति की भी कहानी कहते हैं, ऐसी थाती को संभाले अपने Udaipur के संरक्षण का भाव नई पीढ़ी में बना रहे, यह जरूरी है.

इसी उद्देश्य को लेकर Udaipur के प्रताप गौरव केन्द्र और 70 से अधिक संस्था-संगठनों की ओर से Sunday 25 सितम्बर को ‘रन फोर Udaipur’ का आयोजन रखा गया. भले ही यह दौड़ महज साढ़े चार किलोमीटर की थी, लेकिन अपने Udaipur के लिए होने वाली इस दौड़ में न केवल युवा शामिल हुए, बल्कि नन्हें बच्चे भी पीछे नहीं रहे और बुजुर्गों ने भी पूरी सक्रियता दिखाई, दिव्यांग भी सभी के लिए प्रेरक बने.

युवा Member of parliament पूर्व केन्द्रीय मंत्री और युवाओं के चहेते ओलम्पियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की भागीदारी ने इस दौड़ में और भी जोश भरा. दौड़ को हरी झण्डी दिखाने के बाद वे अपनी कार पर चढ़ गए और वहां से युवाओं को जोश दिलाते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया. उनके साथ Udaipur ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और इस आयोजन के संयोजक डॉ. महावीर चपलोत ने भी कार पर चढ़कर उनके साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत नारे लगाए. कर्नल राठौड़ इसके बाद दौड़ में शामिल हुए और प्रतिभागियों के साथ पूरा मार्ग तय कर पुनः टाउन हॉल पहुंचे जहां उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ राष्ट्रगान किया.

दौड़ टाउन हॉल से रवाना होकर सूरजपोल, अस्थल मन्दिर, आरएमवी स्कूल, कालाजी गोराजी, समोर बाग, भट्टियानी चौहट्टा, जगदीश मंदिर, घंटाघर, बड़ा बाजार, भड़भूजा घाटी, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, देहलीगेट, श्रमजीवी कॉलेज होते हुए पुनः टाउन हॉल पर समाप्त हुई.

दौड़ में शामिल कुछ युवा 12 से 15 मिनट में यह फासला तय करके पुनः आरंभ स्थल पर पहुंच गए. 12 मिनट में पहुंचे भीम के युवा धावक दाऊ सिंह रावत ने बताया कि वे सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए वे निरंतर अभ्यास कर रहे हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पहुंचे झाड़ोल के डैया के प्रशांत मेघवाल ने बताया कि वे पहले प्रयास में लम्बाई के कारण सेना में भर्ती होने से वंचित रह गए, अब फिर से प्रयास करेंगे. तीसरे नंबर पर सेंट्रल एकेडमी के 9वीं कक्षा के student ऋषिराज गोस्वामी रहे. इन प्रतिभागियों का वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष डॉ. बीएल चौधरी, सचिव डॉ. परमेन्द्र दशोरा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री सुंदरलाल कटारिया, इतिहासविद डॉ. देव कोठारी आदि ने स्वागत किया.

उपमहापौर पारस सिंघवी, भारतीय जैन संघठना के राजकुमार फत्तावत, अतिक्रमण निरोधी समिति के छोगालाल भोई सहित कई जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वन विभाग के डॉ. आरके जैन के निर्देशन में प्रतिभागियों को 5 हजार पौधे भी बांटे गए.

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपनी पंजीकरण की रसीद दिखाने पर एक बार प्रताप गौरव केन्द्र को निःशुल्क देखने का मौका मिलेगा.

अपने Udaipur शहर के बारे में जानने के लिए शहर के 64 स्थलों के बारे में जानकारी देने के लिए निगम में 64 स्टैंडी की प्रदर्शनी भी लगाई गईं. साथ ही निगम में सेल्फी पॉइन्ट बनाए गए. दोनों ही जगह नई पीढ़ी की खासी भीड़ रही.