चंडीगढ़ में 1.64 लाख आयुष्मान भारत कार्ड बने, 37 हजार मरीजों को मिली 30 करोड़ की सहायता

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Chandigarh में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ

चंडीगढ़, 02 नवंबर . केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने Thursday को Chandigarh दौरे के दौरान भाजपा कार्यालय कमलम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया तथा शहर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए.

उन्होंने बताया कि Chandigarh में 1.64 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जबकि अब तक 37000 मरीजों को 30 करोड़ राशि की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी है. पूरे देश में 26 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा 25 करोड़ कार्ड और बनाए जाने हैं देश में 5.5 करोड़ परिवारों को अब तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है.

प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का भाजपा कार्यालय में स्वागत किया तथा Chandigarh में स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार के लिए सुझाव भी दिए. उन्होंने Chandigarh के सभी शहर वासियों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग की. इसके अलावा रोगी कल्याण समिति, जन औषधि केंद्रो के विस्तार, Chandigarh में अपने doctor का कैडर, शहर में प्राइवेट नर्सिंग होम की संख्या बढ़ाए जाने जैसी मेडिकल सुविधाओं की मांग की. मेयर अनूप गुप्ता ने मंत्री तथा सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया.