पदोन्नति में देरी पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कक्षाओं में जाएंगे

jaipur, 2 नवंबर . हरिदेव जाशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में पदोन्नति (सीएएस) की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर शिक्षकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. शिक्षक पिछले कई वर्षों से सीएएस का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. शिक्षक अब विरोध पर उतर आए हैं और कुलपति को पत्र लिखकर कहा है कि सीएएस की प्रक्रिया पूरी होने तक आंदोलन के पहले चरण में कक्षाएं लेने के अलावा कोई प्रशासनिक कार्य नहीं करेंगे. इस दौरान शिक्षक काली पट्टी बांधकर कक्षाओं में जाएंगे.

  कैंसर के सुलभ एवं सस्ते उपचार के लिए तैयार होगा रोडमैप

हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हूटा) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय में कार्यरत 6 सहायक प्रोफेसरों की सेवा अवधि 10 वर्ष से भी अधिक हो चुकी है. लेकिन वे अपनी पहली पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं, जो उनको 4 से 6 साल पहले ही मिल जानी चाहिए थी. गौरतलब है कि इन शिक्षकों का ट्रांसफर वर्ष 2019 में Rajasthan विश्वविद्यालय से State government ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय में किया था. Rajasthan विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसरों के प्रमोशन 2020 में ही हो चुके हैं, लेकिन यहां शिक्षक 4 वर्ष बाद भी इंतजार कर रहे हैं.

  पर्यावरण संरक्षण के लिए सिक्किम से सीख लें : राज्यपाल

हूटा के महासचिव डॉ. रतन सिंह शेखावत ने कहा कि शिक्षक वर्ष 2020 से लगातार लिखित और मौखिक रूप से सीएएस प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पदोन्नति को प्रक्रियाधीन बताकर आज तक शिक्षकों का वाजिब हक देने में नाकाम रहा है. शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर सुधि राजीव को एक बार फिर से पत्र लिखकर सीएएस लागू करने की मांग की है. सीएएस प्रक्रिया पूरी होने तक शिक्षक अपना विरोध जारी रखेंगे.

  दो समुदाय के बीच कहासुनी के बाद पथराव: रामगंज में जाब्ता तैनात

सैनी/ईश्वर