राजस्थान: पहले चरण के मतदान में 12 लोकसभा सीटों पर 2019 के मुकाबले 6.15 फीसदी गिरावट

फाइल.

jaipur, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Rajasthan में Lok Sabha चुनाव के पहले चरण को लेकर Friday को मतदान हो चुका है. राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से मतदान के इन आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं. वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार इन 12 सीटों पर मतदान का फीसदी 6.15 फीसदी कम रहा है. इन्हीं 12 सीटों पर 2019 में 64.02 फीसदी मतदान हुआ था, जो इस बार 57.88 फीसदी रहा है.

Rajasthan के पहले चरण के चुनाव में कुल 57.88 फीसदी मतदान में से 57.26 ईवीएम और 0.62 फीसदी पोस्टल बैलेट से हुआ है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का कहना है कि मतदान फीसदी घटने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. एक तो सुबह और शाम के समय मतदाताओं ने मतदान किया. मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किए गए थे. इस बार मतदाताओं के लिए नए नवाचार भी किए गए थे. मतदान फीसदी बढ़ाने की पूरी कोशिश की गई थी.

  फतवों से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलता है देश – अनुराग ठाकुर

आंकड़ों का विश्लेषण करने पर साफ होता है कि Shri Ganga Nagar सीट पर इस बार 65.64 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2019 में 74.77 फीसदी था. यहां 2019 के मुकाबले 8.51 फीसदी की कमी आई है. Bikanerसीट पर 53.96 मतदान हुआ जबकि 2019 में यहां 59.43 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार यहां 5.02 फीसदी की कमी आई है. churu सीट पर 62.98 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 2019 में यहां 65.90 फीसदी फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 2.32 फीसदी की कमी आई है. झुंझुनूं सीट पर 52.29 फीसदी हुआ है जबकि 2019 में यहां 62.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार यहां 9.14 फीसदी की गिरावट आई है. Sikar सीट पर इस बार 57.28 फीसदी वोटिंग हुई है, जो 2019 के मुकाबले 7 फीसदी कम है. 2019 में यहां 65.18 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  सीबीआई ने ऐप आधारित धोखाधड़ी निवेश योजना के खिलाफ चलाया अभियान

इसी तरह jaipur ग्रामीण सीट पर 56.58 फीसदी वोटिंग हुई है, जो 2019 के मुकाबले 8.02 फीसदी कम है. 2019 में यहां 65.54 फीसदी वोट पड़े थे. jaipur सीट पर 62.87 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि, 2019 में 68.48 फीसदी मतदान हुआ. यहां इस बार 5 फीसदी मतदान कम हुआ है. Alwar सीट पर 59.79 वोटिंग हुई, जो 2019 के मुकाबले 6.84 फीसदी कम है. 2019 में यहां 67.17 फीसदी मतदान हुआ था. Bharatpur में 52.69 मतदान रहा जबकि 2019 में 59.11फीसदी वोट पड़े. इस बार यहां 5.80 फीसदी की गिरावट आई. Karauli -Dholpur में 49.29 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2019 में 55.18 फीसदी थी. यहां 5.47 फीसदी की गिरावट आई. दौसा में 55.21 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2019 के चुनावों में 61.50 फीसदी थी. यहां 5.63 फीसदी की गिरावट आई है. इसी प्रकार Nagaur Lok Sabha सीट पर 57.01 फीसदी वोटिंग हुई है, जो 2019 में 62.32 फीसदी थी. यहां 4.95 फीसदी की गिरावट आई है.

  ‘भाजपा को जानें’ के तहत 9 देशों के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि समझेंगे चुनावी रणनीति

(Udaipur Kiran) /रोहित

Leave a Comment