सीतापुर में कमल के खिलने की राह में रोड़ा अटका सकते हैं महेन्द्र सिंह यादव

महेन्द्र यादव 

बसपा से महेन्द्र सिंह यादव के आने से सीतापुर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

Lucknow, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने सीतापुर Lok Sabha से भाजपा के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मुकाबले को रोचक बना दिया है. सीतापुर से भाजपा से वर्तमान Member of parliament राजेश वर्मा और सपा कांग्रेस गठबंधन से राकेश राठौर मैदान में हैं.

बसपा से महेन्द्र सिंह यादव के चुनाव में उतरने से सीतापुर में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन गये हैं. बसपा के वोटBank और यादव मतदाताओं की बदौलत वह भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. 2019 के Lok Sabha चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजेश वर्मा 514528 वोट पाकर विजयी हुए थे. वहीं बसपा से नकुल दुबे 413695 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे.

  प्रतापगढ़ लोस: सपा से शिवपाल सिंह पटेल तो बसपा से प्रथमेश मिश्रा ने नमांकन किया

महेन्द्र सिंह यादव 2017 के Assembly Elections में भाजपा के टिकट से बिसवां से विधायक चुने गये थे. 2022 के Assembly Elections के ऐन वक्त उनका एक वीडियो सोशल Media पर वायरल हो गया, जिसके कारण उनको भाजपा ने टिकट नहीं दिया.

महेन्द्र सिंह यादव टिकट कटने के पीछे सीतापुर Member of parliament राजेश वर्मा को मानते हैं. हालांकि टिकट कटने के बाद Assembly Elections में महेन्द्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी निर्मल वर्मा के लिए गांव—गांव जाकर वोट भी मांगा था.

  सपा ने फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल और कैसरगंज से भगत राम मिश्रा को दिया टिकट

Lok Sabha चुनाव नजदीक आया तो महेन्द्र यादव Lok Sabha में सक्रिय हुए और पूरे लोकसक्षा क्षेत्र का दौरा शुरू किया और पार्टी नेतृत्व से टिकट की मांग की. भाजपा ने वर्तमान Member of parliament राजेश वर्मा पर तीसरी बार दांव लगाया. इससे खिन्न होकर महेन्द्र सिंह यादव ने पाला बदलते हुए भाजपा छोड़कर बसपा में चले गये ओर बसपा ने सीतापुर से उन्हें अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया.

  संविधान बचाने वालों को वोट देगी जौनपुर की जनता : बाबू सिंह कुशवाहा

वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने कहा कि महेन्द्र यादव मिलनसार हैं. बिसवां विधानसभा से वह विधायक रहे हैं. बिसवां विधानसभा यादव बाहुल्य सीट है. इसलिए वहां वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. फिलहाल बसपा से टिकट लेकर उन्होंने मुकाबले को त्रिकोणीय तो बना ही दिया है.

(Udaipur Kiran) /बृजनन्दन

Leave a Comment