प्रदेश की 58 हजार महिलाओं को मई माह में मिलेगें तीन तीन हजार रुपए : राजीव किमटा

प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश प्रवक्ता

कुल्लू, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा कि प्रदेश की 58 हजार महिलाओं को मई माह में दो महीने की तीन-तीन हजार की सुरक्षा पेंशन मिलेगी. किमटा यहां प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश की सभी महिलाओं को यह सुरक्षा पेंशन शुरू की थी,लेकिन भाजपा और नेता प्रतिपक्ष ने इलेक्शन कमीशन के पास शिकायत की और इलेक्शन कमीशन ने इस पर रोक लगा दी. लेकिन बाद में कांग्रेस पार्टी व सरकार ने इलेक्शन कमीशन के पास गई और गुहार लगाई कि जिन महिलाओं ने आचार संहिता से पहले फार्म भरे हैं उन्हें यह राशि बहाल की जाए. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने सरकार को यह अनुमति दे दी है. उन्होंने कहा कि 58 हजार महिलाओं ने आचार संहिता से पहले फार्म भरे हैं उन्हें दो महीनों के एक साथ तीन-तीन हजार मई माह में मिलेंगे.

  ऑपरेशन लोट्स फेल होने से बौखलाई भाजपा : रोहित ठाकुर

उन्होंने कहा कि मोदी ने दस साल पहले गारंटी दी थी जो एक भी पूरी नहीं हुई. देश की सुरक्षा की बात कही थी. इस कार्यकाल में 40 ब्लास्ट हुए. घटने के बजाए घटनाएं बढ़ी है. उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पेंशन की बात कही थी जो आज तक नहीं मिली बल्कि सुरक्षा को कमजोर करने व युवाओं के जीवन के साथ खिलबाड़ के लिए अग्निवीर योजना शुरू की.

  हिमाचल में गर्मी ने छुड़ाए पसीने, शिमला और कुफरी भी तपे

उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दुगनी की जाएगी लेकिन किसान बागबानों के बीज,खाद व दवाइयों की सब्सिडी बंद कर दी जिस कारण किसान भी किसानी लगातार छोड़ रहे हैं और हर दिन 2000 किसान किसानी छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 150 लाख करोड़ कर्ज लिया है, जो आजादी के बाद सबसे अधिक है और यह कर्ज अपनी मित्र मंडली अदानी-अडानी में वितरित किया है.

  धर्मशाला में मैच से छह घंटे पहले भारी मालवाहक वाहनों के लिए बंद होगी आवाजाही

उन्होंने कहा बेरोजगारी 8.5 प्रतिशत हो गई है. यूपीए सरकार ने मनरेगा दिया,आधार कार्ड को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा बौखलाहट में है.

उन्होंने कहा कि आपदा में कंगना कहां थी अब कंगना को यहां की जनता याद आ रही है. कांग्रेस ने अपनी दस गारंटियों में से कांग्रेस सरकार ने पांच गारंटियां शुरू कर दी है. किसानों की सुविधा के लिए यूनिवर्सल कार्टन लेकर आई है. जिसमें 20 किलो सेब आएगा.

(Udaipur Kiran) / जसपाल

Leave a Comment