जेईई (मेन) के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार

जेईई (मेन) के परिणाम में चमके आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के होनहार

– Dehradun के सूरज कुमार एआईआर 118 हासिल कर बने सिटी टॉपर

– उपलब्धि, नौ छात्रों ने हासिल किए 99 व उससे अधिक प्रतिशत

Dehradun , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . परीक्षण तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय अग्रणी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) Dehradun के नौ छात्रों ने असाधारण उपलब्धि हासिल की, जिन्होंने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के दूसरे सत्र में 99 प्रतिशत और उससे अधिक स्कोर किया है.

  बदरीनाथ पहुंचकर मुख्य सचिव ने लिया यात्रा व्यवस्था और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

उपलब्धि हासिल करने वाले student में सूरज कुमार ने 99.92 प्रतिशत एआईआर 118 हासिल कर Dehradun सिटी में टॉप किया. राघव ने 99.66 प्रतिशत, प्रतिनव गुप्ता ने 99.55, तनिश चोपड़ा ने 99.48, दीपांशु सिंह बोरा ने 99.22 प्रतिशत समेत अन्य चार छात्रों ने 99 व उससे अधिक प्रतिशत हासिल किए.

छात्रों की उपलब्धि न केवल उनकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है, बल्कि भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में परीक्षण किए गए विषयों पर उनकी गहरी पकड़ को भी सामने लाता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 अप्रैल को दूसरे सत्र के परिणामों का अनावरण कर उत्कृष्टता का एक नया मानदंड स्थापित किया.

  यात्राएं केवल सैर सपाटे के लिए नहीं होती : प्रो. गिरिजा पांडे

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचआर राव ने बताया कि जेईई (मेन्स) छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान करने के लिए दो सत्रों में संरचित है जबकि जेईई एडवांस्ड विशेष रूप से प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश की सुविधा देता है. जेईई मेन भारत भर में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कालेजों के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है. जेईई मेन में भागीदारी जेईई एडवांस्ड में प्रदर्शित होने के लिए एक शर्त है.

  चारधाम यात्रा मार्ग पर मिलेगा शुद्ध भोजन, खाद्य मानकों की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण/प्रभात

Leave a Comment