‘आप’ ने मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट बांट दिल्लीवालों से की ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील

Jail an Vote Campain

New Delhi, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने New Delhi Lok Sabha क्षेत्र के मेट्रो स्टेशनों पर पैम्फलेट का वितरण कर दिल्ली की जनता से ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की अपील की.

इस दौरान New Delhi Lok Sabha सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. सौरभ भारद्वाज और सोमनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों में पैम्फलेट बांटा और उनसे आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में अपने वोट का इस्तेमाल देश से मौजूदा Central Governmentको हटाने के लिए करने की अपील की.

  भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Chief Minister अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने से दिल्ली की जनता बहुत दुखी है. लोगों ने तय किया है कि वो अपनी वोट की ताकत से भाजपा को इसका जवाब देंगे.

इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हम लोग New Delhi Lok Sabha सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के साथ मेट्रो स्टेशनों पर खड़े होकर पैम्फलेट बांट रहे हैं और लोगों से जेल का जवाब वोट से देने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही आज आम आदमी पार्टी का कैंपेन सोंग लॉन्च होने जा रहा है, जो इस Lok Sabha चुनाव में आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग होगा.

  अरविंदर सिंह लवली समेत कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल

(Udaipur Kiran) / अनूप

Leave a Comment