हिसार में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के लिए प्रचार करेंगे कुलदीप बिश्नोई

मुख्यमंत्री नायब सैनी कुलदीप बिश्नोई के साथ बैठक करते हुए 

Chief Minister नायब सैनी ने दिल्ली में कुलदीप से की मुलाकात

भव्य बिश्नोई आने वाले समय के नेता: Chief Minister सैनी

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Hisar Lok Sabha सीट से भाजपा की टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई अब पार्टी उम्मीदवार रणजीत चौटाला के समर्थन में प्रचार करेंगे. Chief Minister से मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं ने सब कुछ सामान्य होने का दावा किया.

Chief Minister नायब सैनी Thursday की सुबह कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली आवास पर पहुंचे और बंद कमरे में करीब एक घंटे तक उनके साथ बैठक की. करीब एक घंटे तक बैठक के बाद Chief Minister नायब सैनी ने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. भव्य बिश्नोई आने वाले समय के नेता हैं. नायब सैनी ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई भाजपा परिवार का हिस्सा हैं. किसी तरह से भी रूठने या मनाने जैसी प्रक्रिया नहीं हुई है.

  सोनीपत: कांग्रेस की अब दाल गलने वाली नहीं है:नायब सैनी

दरअसल, Hisar Lok Sabha सीट पर अन्यों के अलावा कुलदीप बिश्नोई भी भाजपा की टिकट के दावेदार थे. पार्टी ने यहां से रणजीत चौटाला को चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद कुलदीप बिश्नोई तथा उनके विधायक बेटे भव्य बिश्नोई ने प्रचार से दूरी बना ली थी. इस दूरी के कारण ही भाजपा अभी तक आदमपुर में विजय संकल्प रैली का आयोजन नहीं कर पाई है. भव्य बिश्नोई कई बार ट्विट करके अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई की Rajasthan के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए.

  कांग्रेस करती झूठी घोषणाएं, भाजपा संकल्प के साथ करती है विकास: नायब सैनी

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा Member of parliament सुभाष बराला ने इस मुलाकात पर कहा कि आने वाले समय में कुलदीप बिश्नोई भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. कुलदीप ने पहले भी भाजपा की बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है. अगर Haryana में नेता के रूप में बात करें तो उनकी पकड़ और कद भी काफी बड़ा है.

  बीज उपचार ग्वार फसल के जड़ गलन रोग में कारगर उपाय : डाॅ. आरके सैनी

इस मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लिए एकतरफा माहौल है. Hisar में भाजपा भारी मतों के अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी या पार्टी उम्मीदवार के साथ कोई नाराजगी नहीं है. पार्टी जो भी कार्यक्रम देगी वह तथा उनके कार्यकर्ता उसी के अनुसार काम करेंगे.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment