हिसार : मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की एकेडमिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का लोगो

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिश्नोई ने की अध्यक्षता

हिसार, 4 मई (Udaipur Kiran) . गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की एकेडमिक सलाहकार समिति की बैठक Saturday को हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने की.

एकेडमिक सलाहकार समिति के सदस्यों में प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह (कुलपति, दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल), प्रोफेसर अनु लाथर (कुलपति, डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली), प्रोफेसर एच. राजशेखर (कॉमर्स विभाग, मैसूर विश्वविद्यालय), प्रोफेसर प्रीति जैन (निदेशक, मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय), प्रोफेसर डी. आर. ठाकुर (निदेशक, मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर, Himachal Pradeshविश्वविद्यालय, शिमला), प्रोफेसर नीरज दिलबागी (डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट) और प्रोफेसर संदीप राणा (कुलपति के मानव संसाधन प्रबंधन के तकनीकी सलाहकार) बैठक में शामिल रहे. समिति के सदस्यों के अलावा, बैठक में मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के शिक्षक प्रोफेसर वंदना पूनिया और अनुराग सांगवान भी मौजूद थे. संचालन मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की निदेशक प्रोफेसर सुनीता रानी द्वारा किया गया.

  फरीदाबाद: अधिवक्ता ओपी शर्मा ने लगाए कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप पर गंभीर आरोप

बैठक में पिछले साल मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा की गई प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वर्तमान वर्ष के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई. कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा. गैर शैक्षणिक स्टाफ को प्रशिक्षण देने के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है. बैठक में सदस्यों को यूजीसी द्वारा जारी किए गए निर्देशों से भी अवगत करवाया गया. सलाहकार समिति के सदस्यों ने गुजवि के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर के कार्यों की सराहना की.

  हिसार : साइबर ठगों ने महिला को फर्जी रसीद भेजकर ठग लिए 90 हजार

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *