विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में कर्मचारियों का अहम योगदान : प्रो. बीआर कम्बोज

सेवा सम्मान समारोह में कर्मचारियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज.

एचएयू में सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए सेवा सम्मान समारोह आयोजित

हिसार, 4 मई (Udaipur Kiran) . Haryana कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने में कर्मचारियों का अहम योगदान है. सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाने में अपना योगदान दिया है.

प्रो. बीआर कम्बोज विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन के सभा कक्ष में सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए Saturday को आयोजित सेवा सम्मान समारोह में उन्हें संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गत दिसम्बर, जनवरी व फरवरी माह के दौरान 25 सेवानिवृत हुए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने सेवानिवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनकी सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि आपका हकृवि के प्रति समर्पण और कड़ी मेहनत हम सभी के लिए प्रेरणा रही है. यह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों का ही नतीजा है कि विश्वविद्यालय आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव सेवानिवृत कर्मचारियों का आभारी रहेगा. आपके द्वारा दिए गए योगदान का ऋण उतारा नहीं जा सकता. प्रो. कम्बोज ने अधिकारियों से कहा कि जब कभी भी रिटायर्ड कर्मचारी विश्वविद्यालय में आए तो उन्हे उचित मान-सम्मान दिया जाए.

  फतेहाबाद: रिटर्निंग अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण

विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक नवीन जैन ने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा विश्वविद्यालय के दरवाजे सदैव सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए खुले हैं. वह अपने कार्य के लिए किसी भी समय यहां आ सकते हैं. उन्होंने सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को मिलने वाले सभी सेवानिवृति लाभों की विस्तार से जानकारी दी. रजिस्ट्रार डॉ. बलवान सिंह मंडल ने सेवानिवृत वैज्ञानिकों व कर्मचारियों को बधाई दी, साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य व लम्बी उम्र की कामना की. इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढ़ींगड़ा, Media एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा व अंशुल भी उपस्थित रहे.

  जींद : अनियंत्रित होकर ऑटो से टकराई कार, कार चालक सहित छह घायल, पीजीआई रेफर

विश्वविद्यालय से गत तीन माह में कुल तीन वैज्ञानिक तथा 22 गैरशिक्षक कर्मचारी सेवानिवृत हुए. वैज्ञानिकों में डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. मंजू महता व डॉ. विनीता जैन है, जबकि गैर-शिक्षक कर्मचारियों में हरीश कुमार, नरमेल सिंह, भूप देव, बलराज, जयपाल, अमर सिंह, जोगीराम, बिजेन्द्र सिंह, भीम सिंह, ज्ञानी राम, सुरेन्द्र कुमार, लाला राम, दलबीर सिंह, मेवा देवी, शीला देवी, महादेव, गुलशन कुमार शर्मा, रामेश्वर दास, जगमिंदर सिंह, ईश्वर सिंह, रमेश कुमार तथा राम पाल शामिल है.

  फरीदाबाद: नशे की पूर्ति के लिए करते थे वाहन चोरी, दो चोर गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *