भाजपा के अन्याय पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भारी पड़ने वाली है-अलका लांबा

Raipur, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) .महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा Chhattisgarh के 3 दिवसीय दौरे पर Raipur पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने Raipur के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया. अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है, 400 पार का दावा झूठ साबित होगा. दस साल भाजपा के अन्याय पर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ भारी पड़ने वाली है.

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि Raipur, बिलासपुर, दुर्ग और Korba Lok Sabha का दौरा है. लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है.दक्षिण Keralaा में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है. गोवा, असम और Guwahati की चुनाव के लिए प्रचार जारी है. कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. 400 पार का नारा और दावा झूठ साबित होगा.उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. भाजपा के जुमला पत्र के सामने कांग्रेस के न्याय पत्र को समर्थन मिला है. भाजपा मुस्लिम लीग और विरासत टैक्स जैसे मुद्दे उठा रही है. कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी इन बातों का जिक्र नहीं है.

  जगदलपुर : चट्टान से टकराकर मालगाड़ी पटरी से उतरी, विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर रोका गया

अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा. बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया. कांग्रेस की घोषणा पत्र 10हजार किलोमीटर की यात्रा से निकला है.. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है..Rajasthan में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है.. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है.उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे.अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं. किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं.बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए.अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में बलिदानी दफन होता था. परिजनों को पेंशन मिलता था. अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती है .Punjab से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था. निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है.इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा.

  जांजगीर : कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं, 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है. यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, देश को बचाने का चुनाव है. सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी.कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी.

  लोकसभा चुनाव : पत्रकार हिमांशु द्विवेदी व आईएएस अफसर भारतीदासन को मतदान करने की अपील

अलका लांबा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं. लोगों की आजादी और हक बदलने की बात हो रही हैं. एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है. ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है.

(Udaipur Kiran) / केशव शर्मा

Leave a Comment