कांकेर लोकसभा सीट पर मतदाताओं में उत्साह 1 बजे तक 60.15 प्रतिशत हुआ मतदान

भोजराज नाग,
मतदाता,
फूलों नेताम

कांकेर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh में दूसरे चरण के लिए कांकेर Lok Sabha में Friday 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कोंडागांव के केशकाल एवं फरसगांव में भी सुबह से लंबी कतार लगी हुई है. कांकेर के मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. कांकेर Lok Sabha के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं में भी उत्साह का माहौल है. केशकाल विधानसभा के ग्राम कोनगुड नक्सल गतिवाधियों के चलते अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. इस चुनाव में वहां भी ग्रामीणों में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला. कांकेर Lok Sabha सीट पर 01 बजे तक 60.15 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसके तहत अंतागढ़ में-63.40 प्रतिशत, केशकाल में 64.56 प्रतिशत, गुंडारदेही में 56.12 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में 56.60 प्रतिशत, कांकेर में 61.90 प्रतिशत, भानुप्रतापपुर में 64.10 प्रतिशत, संजारी बालोद में 54.97 प्रतिशत, सिहावा में 61.82 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

  महिलाओं को अपमानित करना कांग्रेस की फितरत : वित्तमंत्री ओपी चौधरी

कांकेर Member of parliament मोहन मंडावी ने मतदान किया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर भी परिवार सहित वोट डालने के लिए पहुंचे. राज्यसभा Member of parliament फूलोदवी नेताम ने आलोर में मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग ने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे, जहां परिवार के साथ अंतागढ़ के ग्राम हिमोडा के मतदान केंद्र में मतदान किया.

  जांजगीर: जिला पंचायत अध्यक्ष ने मतदान से तीन दिन पहले बदला खेमा, शामिल हुई भाजपा में

उल्लेखनिय है कि कांकेर Lok Sabha में 16 लाख 50 हजार 692 मतदाता Member of parliament चुनने के लिए मतदान करेंगे, इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 08 लाख 07 हजार 549, महिला मतदाताओं की संख्या 08 लाख 43 हजार 124 और 19 थर्ड जेंडर मतदाता है. प्रशासन के अनुसार संवेदनशील 279, अतिसंवेदनशील 54 और शिप्टिंग मतदान केंद्र की संख्या 20 है.

  कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Leave a Comment