अमेठी लोस: 29 अप्रैल को स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन

फाइल फोटो स्मृति ईरानी

अमेठी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की Member of parliament स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अमेठी Lok Sabha सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. स्मृति ईरानी के नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के अमेठी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि दीदी 29 अप्रैल दिन Monday को गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व वह मेंदन मवई गांव स्थित अपने निज निवास पर हवन पूजन करेंगी. इसके बाद गौरीगंज नगर में भव्य एवं विशाल रोड शो होगा. इसके लिए हम लोग तैयारी में जुटे हुए हैं.

  लोस चुनाव : तीसरे चरण की चार सीटों पर हैट्रिक लगाएगी भाजपा!

उन्होंने बताया कि दीदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाया जाएगा. उनके नामांकन में कई विधायक मंत्री सहित Uttar Pradesh सरकार के Chief Minister योगी आदित्यनाथ और उपChief Minister बृजेश पाठक के शामिल होने की पूरी संभावना है. हालांकि अभी Chief Minister के कार्यक्रम फाइनल नहीं हो सका है. हम लोग तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शीघ्र ही नामांकन में पहुंचने वाले अतिथियों एवं नेताओं की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

  महोबा : आरजू ने सनातन परम्परा में की वापसी, आरती बनकर प्रेमी से रचाया ब्याह

भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने बताया कि हमारी दीदी इस बार नामांकन के साथ-साथ भी आगामी 20 मई को मतदान के दिन अमेठी Lok Sabha क्षेत्र अंतर्गत गांव मेंदन मवई के बूथ संख्या 347 पर अपना मतदान भी करेंगी.

(Udaipur Kiran) /लोकेश त्रिपाठी/राजेश

Leave a Comment