अमित शाह काशी में भाजपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को करेंगे संवाद

अमित शाह

Varanasi , 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Wednesday शाम को Varanasi के पांच विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. महमूरगंज स्थित मोतीझील में शाह पन्ना प्रमुख और बूथ अध्यक्षों से Lok Sabha चुनाव में अब तक हुई तैयारियों की जानकारी भी लेंगे.

पार्टी पदाधिकारियों के मुताबिक गृहमंत्री शाह के दो दिवसीय काशी दौरे को सफल बनाने के लिए काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है. गृहमंत्री शाह के साथ Chief Minister योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस दौरे में गृहमंत्री शाह महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में Varanasi Lok Sabha क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. नदेसर स्थित Hotel ताज गैंगेज के नदेसर पैलेस में रात्रि विश्राम के बाद गृहमंत्री अगले दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर दिल्ली लौट जाएंगे.

  रोहित वेमुला मामले में आरोपितों को क्लीन चिट, पुलिस ने माना नहीं था दलित

भाजपा काशी क्षेत्र के Media प्रभारी के अनुसार Wednesday को बाबतपुर एयरपोर्ट से ही पार्टी कार्यकर्ता ढोल, नगाड़ा बजाने के साथ शंखनाद एवं पुष्प वर्षा से गृहमंत्री का स्वागत करेंगे. गृहमंत्री Varanasi आने के बाद पहले मोतीझील महमूरगंज में पांचों विधानसभा क्षेत्र के लगभग पांच हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसमें पन्ना प्रमुख, बूथ से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक के कार्यकर्ता रहेंगे. इसके बाद गृहमंत्री शाह तुलसी उद्यान में Varanasi Lok Sabha क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद शाह Lok Sabha क्षेत्र के लगभग 50 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इनमें कोर कमेटी, चुनाव संचालन कमेटी, प्रदेश कमेटी और शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

  चुनाव प्रचार खर्च में विसंगति पाये जाने पर सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार को नोटिस

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, Lok Sabha क्षेत्र के प्रभारी डॉ. सतीश द्विवेदी, Lok Sabha क्षेत्र संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े, महापौर अशोक तिवारी, एमएलसी एवं जिला-महानगर प्रभारी डॉ.अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, एमएलसी धर्मेन्द्र राय और अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया.

  खेल को लेकर बच्चों के पत्र पर सुनवाई, हाई कोर्ट ने न्याय मित्र किया नियुक्त

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/राजेश

Leave a Comment