अशोक गहलोत ही पहला कारण हैं, जिनके कारण मैंने पार्टी छोड़ी : ज्योति मिर्धा

Nagaur  Lok Sabha सीट से भाजपा की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा

Nagaur , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Nagaur Lok Sabha सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कहा कि उन्होंने Ashok Gehlot के कारण पार्टी छोड़ी. कई नेताओं ने भी पार्टी उन्हीं के कारण छोड़ी है. उनका कांग्रेस पार्टी छोड़ने का सबसे बड़ा और सबसे पहला कारण Ashok Gehlot थे.

भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने Friday को अपने वोट का प्रयोग किया. मिर्धा अपने पति नरेंद्र गहलावत के साथ वोट डालने के लिए Nagaur की रतन बहन स्कूल के बूथ पर पहुंचीं. इस दौरान ज्योति मिर्धा ने पत्रकारों से बातचीत में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल और पूर्व सीएम Ashok Gehlot पर जमकर निशाना साधा. मिर्धा ने कहा कि Ashok Gehlot का क्या रुझान है, वो खाली कुर्सियों से पता चल गया. Ashok Gehlot ने बेनीवाल को दत्तक पुत्र बना रखा है. गहलोत उनके पॉलिटिकल पापा हैं.

  देसी कट्टा लेकर रील बनाते समय गोली चलने से युवक की मौत

ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने मेरी Lok Sabha की हाजिरी का मुद्दा बनाया. बेनीवाल कहते हैं कि संघर्ष किया है, उनको यह बताना चाहिए कि किस तरह का संघर्ष किया. उनके पास मुद्दे नहीं हैं तो कभी डिग्री, कभी हाजिरी की झूठी बात करते हैं. कभी कहते हैं कि दिल्ली जाकर बिल्ली लाऊंगा और ज्योति के पीछे छोड़ दूंगा. बेनीवाल कभी काम की बात नहीं करते. इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र से वो सहमत हैं या नहीं, यह उन्हें बताना चाहिए. धारा 370 को सपोर्ट करते हैं या खिलाफ हैं, यूनिफॉर्म सिविल कोड को सपोर्ट करते हैं या खिलाफ हैं, इन सारी बातों और सवालों का बेनीवाल ने कोई जवाब नहीं दिया.

  मई में फरवरी सी ठडंक, अधिकांश शहरों का पारा गिरा

ज्योति मिर्धा ने कहा कि पहले यह मुद्दा बनाया जाता था कि मैं यहां नहीं रहती. अब मैं यहां रह भी रही हूं और यहां वोट भी डाल दिया है. ज्योति मिर्धा ने पानी के मुद्दे को जिले का सबसे बड़ा मुद्दा बताया और कहा कि अगर वह चुनाव जीतेंगी तो इस मुद्दे का सबसे पहले हल करेंगी.

  जयपुर में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार: श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय हनुमंत कथा भी सुनाएंगे पडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

(Udaipur Kiran) /रोहित

Leave a Comment