श्रीगंगानगर में तेज बारिश के बाद गिरे ओले

Shri Ganga Nagar में तेज बारिश के बाद गिरे ओले 

श्रीगंगानगर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Rajasthan के Shri Ganga Nagar में Friday शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे. मौसम केन्द्र jaipur के अनुसार Ajmer , अलवर, बारां, Bharatpur , दौसा, jaipur, झालावाड़, झुंझुनूं, kota, churu, Hanumangarh और Shri Ganga Nagar जिलों में भी 40 किमी स्पीड तक तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

  अभाविप का सदस्यता अभियान शुरू: इस सत्र में 2.36 लाख सदस्य बनाएगी एबीवीपी

इससे पहले Thursday को गंगानगर, हनुमानगढ़, Bikanerके अलावा Sikar, jaipur समेत कई जिलों में भी धूलभरी आंधी चली और हल्की बारिश हुई. kota में Thursday को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. यहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. Thursday देर रात गंगानगर, Hanumangarh के एरिया में अच्छी बारिश हुई. इससे पहले शाम को इन जिलों में तेज धूलभरी आंधी चली. दिन में तेज गर्मी रही और तापमान करीब 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

  तीन दिन का अल्टीमेटम पूरा, नहीं हुई गिरफ्तारी

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कल एक्टिव हुआ था, उसका प्रभाव आज भी पूर्वी और उत्तरी Rajasthan के जिलों में रहेगा. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, कल Hanumangarh के संगरिया इलाके में 5 एमएम बरसात हुई. इसके अलावा गंगानगर, फलोदी, पिलानी, बाड़मेर, Jodhpur , Jaisalmer में भी कल बारिश हुई.

(Udaipur Kiran) /संजय

  गर्मी के बढ़ते प्रकोप से सावधानी रखें आमजनः सीएमएचओ

Leave a Comment